फतेहपुर – तेजस्विनी परियोजना फतेहपुर के कल्व स्तरीय किशोरी युवतियाँ के के साथ मिलकर जाने उनकी इच्छा जोन पदाधिकारी:- मलय कु

By | April 28, 2022

फतेहपुर:- झारखण्ड सरकार के महिला विकास समिति एवं विश्व बैंक के सहयोग से संचालित तेजस्विनी परियोजना फतेहपुर के करीबन तीन साल से पुर्व सें गठित तेजस्विनी कल्व के किशोरी युवतियाँ के अभी तक के कल्व स्तरीय कार्यक्रम, कल्व स्तरीय सभी प्रकार के प्रशिक्षण, समाजिक गतिविधियों आदि का जायजा लेने तथा किशोरी युवतियाँ के मन कि इच्छा जानने के लिए आज दिनांक- 28/04/22 को सिमलाडांगाल पंचायत के सेनजुड़िया कल्व के कोड़ापाड़ा आंगनबाड़ी एवं बानरनाचा पंचायत के कैवटा कल्व के तिलियाबांधी गांव के चबुतरा प्रांगण में मुख्य रूप में जोन पदाधिकारी मलय कु दास का शुभ आगमन हुआ!
कैवटा कल्व अंतर्गत तिलयाबांधी गाँव के किशोरी युवतियाँ ने झारखण्डीं संथाली सभ्य सस्कृति के साथ देशभक्ति गीत संथाली में प्रस्तुत कि साथ ही पुष्पा गुच्छ के साथ गर्मजोशी के साथ स्वागत किये!
इस शुभ अवसर पर जोन पदाधिकारी मलय कु ने किशोरी युवतियाँ को बहुत बहुत अभिनंदन वयक्त किये तथा कहा कि झारखण्ड राज्य में किशोरी युवतियाँ के तेजस्विनी कल्व से जुड़ी किशोरी युवतियाँ के समाजिक एवं वयक्तित्व विकास पर विसतृत चर्चा किये और कहा कि झारखण्ड राज्य को नयी प्रगति देने के लिए यहाँ के किशोरी युवतियाँ को आगे आना पड़ेगा और हर तरह के समाजिक गतिविधियों में बहुमुल्य योगदान देते हुऐ पहले पंक्ति में खड़ा होकर नेत्रित्व करगी और नये नये आयाम स्थापित करेंगे! इसके लिए कल्व स्तरीय प्रशिक्षण जेसे उन्मुखिकरण, जीवन कौशल प्रशिक्षण के चार भाग जैसे हमारा व्यवहार कौशल एवं जुझारुपन,वित्तीय साक्षरता, स्वाथ्य एवं पोषण, अधिकार एवं संरक्षण प्रशिक्षण लेकर प्रशिक्षित है! जिससे जीवन जीने के विभिन्न तरह के सुगम रस्ता मिला है!
इस शुभ अवसर पर फतेहपुर फिल्ड समन्यवक शान्ति गोपाल महतो, बापन मंडल, सेविका सुभासिनी मुर्मु, सहायक अध्यापिका नीला वास्की, युवा उत्पेरक किरण सोरेन, नयन कु गोस्वामी, संकुल समन्यवक जय प्रकाश मंडल, मिलन कु मंडल एवं काफी संख्या में किशोरी युवतियाँ गण उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *