धनबाद में सड़कों पर उतरे युवा, जगह जगह टायर जलाकर किया प्रदर्शन..

By | June 17, 2022

धनबाद। केंद्र सरकार के अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध धनबाद में भी शुरू हो गया है। इस नई योजना से युवाओं में भारी आक्रोश है। अपने गुस्से का इजहार युवा सड़कों पर उतर कर रहे है। आज शहर में कई जगह युवाओं ने सड़क पर टायर जलाकर केंद्र सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए नारेबाजी की। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के विभिन्न खेल मैदान में बहाली के लिए प्रैक्टिस करने वाले युवकों ने आज सुबह डिगवाडीह जवाहरलाल स्टेडियम गेट के सामने से विरोध प्रदर्शन की शुरूआत की। झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचे। हजारों युवकों के आचनक विरोध प्रदर्शन में निकलने के कारण घंटों सड़क जाम लग गया है। युवकों ने जोड़ापोखर थाना के पास रुक कर जोरदार तरीके से केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए नारेबाजी की। युवक हाथों में तिरंगा झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। युवकों ने केंद्र सरकार व पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवकों ने जगह जगह टायर जलाया और केंद्र सरकार का पुतला जलाया। वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्र ने बताया कि केंद्र सरकार सेना बहाली के लिए लंबे समय से तैयार कर रहे देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश कर रही है। रेलवे सहित अन्य कंपनियों की तरह सेना में बहाली के लिए प्राइवेट टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। मात्र चार साल के लिए बहाली गलत तरीके का काम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *