कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में “यूथ पार्लियामेंट”का आयोजन

By | August 28, 2022

यूनिफॉर्म करिकुलम फ्रेमवर्क- 2022 ध्वनिमत से पारित

अनुसूचित जनजातियों के कल्याण,किसानों की कर्ज माफी,जल शक्ति अभियान,पर्यटन ,खेल, शिक्षा, रेल मंत्रालय तथा दूरसंचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों ,उनकी प्रगति और बजट आवंटन के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम के दौरान यूनिफॉर्म करिकुलम फ्रेमवर्क 2022 को ध्वनिमत से पारित किया गया। कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शनिवार को विद्यालय में आयोजित यूथ पार्लियामेंट के दौरान संसद की कार्यवाही को जीवंत करते हुए उक्त चर्चाएं की। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रांची विधायक सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री सी पी सिंह ने कहा कि सौ वक्ता से बेहतर एक विचारक होता है और सौ विचारकों से श्रेष्ठ एक रणनीतिकार,इसलिए बच्चे राजनीति की समझ को शूचिता पूर्वक विकसित करें और रणनीतिकार की भूमिका में आएं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को संसद की कार्यवाही की व्यावहारिक जानकारी मिलती है।बतौर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री मधुकर और भारत सरकार के हिंदी सलाहकार श्री विनय कुमार ने कहा कि इस यूथ पार्लिमेंट में भारत के भविष्य की रूपरेखा स्पष्ट दिखाई पड़ती है।

WhatsApp Image 2022 08 28 at 9.59.01 AM

अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में अपने संविधान को जानने के लिए रुचि पैदा करता है। मौके पर प्राचार्य डॉक्टर नीता पांडेय ने कहा कि किताबी शिक्षा को व्यावहारिक धरातल पर उतारने का यह सर्वाधिक सशक्त तरीका है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को संविधान और संसद की कार्यवाही को व्यवहारिक रुप से समझने में सहायता मिलती है। बच्चों ने गौतम कुमार नायक के निर्देशन में कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में छात्रा मेघा कुमारी, प्रधानमंत्री शौर्य प्रखर,शिक्षा मंत्री नायला कलीम, विपक्षी नेता अनुराग पासवान, अनुसूचित जनजाति मंत्री आस्था मिंज, कृषि मंत्री नफीसा, कनिष्का, समीक्षा, अलीसा, मधु पांडेय, साक्षी, शिवम सहित अन्य प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से संसद की कार्यवाही को जीवंत कर दिया। इससे पहले प्राचार्य ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रमों का संयोजन एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर आशा राज ने किया जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में विभा सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, सतीश मिश्रा, मोनिका मुंडू अलका वर्मा, सुमोना चक्रवर्ती, परिणीता राय, संगीता सिंह सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *