युवा उद्यमी अंकित ने स्टार्टअप के लिए अनुकूल माहौल बनाने का दिया सुझाव

By | January 29, 2022

रांची। झारखंड सरकार के वित्त विभाग की तरफ से आयोजित बजट गोष्ठी में 1200 करोड़ का स्टार्ट अप खड़ा करने वाले चाईबासा निवासी युवा उद्यमी अंकित प्रसाद ने बजट गोष्ठी में भाग लिया। दुनिया के पहले कन्वर्सेशन मीडिया प्लेटफॉर्म बॉबल एआई के फाउंडर एवं सीईओ अंकित प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव, प्रधान सचिव सुखदेव सिंह और वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने के मुद्दे पर कई सुझाव दिये। जिनके जरिये झारखंड में स्टार्ट अप के लिए अनुकूल माहौल बनाया जा सकता है। उन्होंने राज्य सरकार को सूबे में उद्यमिता को बढ़ावा देने को लेकर अहम सुझाव दिया। उन्होंने कहा झारखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और अगर राज्य में स्टार्ट अप के लिए अनुकूल माहौल बनाया जाए तो वो दिन दूर नहीं जब झारखंड के शहरों में भी ऐसे युवा उद्यमियों की जमात होगी। जिनकी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया मानेगी। लेकिन इसके लिए युवा उद्यमियों की जमीनी समस्याओं और जरूरतों मसलन मेंटरशिप के लिए एक्सपर्ट समूह बनाने। सीड फंडिंग के लिए निजी निवेशकों के साथ मिलकर एक फंड बनाने। कंपनी के गठन और संचालन से जुड़े सरकारी नियम कानूनों, दिशानिदेर्शों में अनुकूल बदलाव करने। स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तर पर अलग-अलग तरह की गतिविधियों की शुरूआत करने। गोवा की तर्ज पर कोडिंग को स्कूली शिक्षा से जोड़ने। समाज के हाशिये पर जीने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं के साथ महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता और दूसरी जरूरी सुविधायें मुहैया करवाने जैसे कदम उठाने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *