जेसीआई रांची यूथ के द्वारा “विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस” का आयोजन

By | May 28, 2022

आज जेसीआई रांची यूथ के द्वारा “विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस” का आयोजन बालिका मध्य विद्यालय, बजरा रांची में किया गया।

WhatsApp Image 2022 05 28 at 3.21.13 PM 1

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर. मनी मुक्ता जी और संसद प्रतिनिधि कुमुद झा जी उपस्थित थी।
डॉ मनी मुक्ता के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित 200 से अधिक महिलाओं को महावारी के बारे में जागरूक किया गया और साथ ही साथ महिलाओं से सम्बंधित अन्य बीमारियों के बारे में भी इस कार्यक्रम में चर्चा किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे 200 से अधिक महिलाओं को जेसीआई रांची युथ के सदस्यों के द्वारा सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।
डॉक्टर मुक्ता ने बताया कि मासिक धर्म आना सामान्य प्रक्रिया है और इससे घबराए नहीं और जैसे हम खाना खाते हैं पानी पीते हैं उसी तरह यह हर महीने हमारे साथ होता है तो हमें इसे छुपाना नहीं है सामने से हम इसका ध्यान रखें हम अपना सफाई रखें 6 घंटे के अंदर चेंज करें और इसके बारे में अपने लोगों के बीच में भी जानकारी वितरण करें इसमें कपड़े का इस्तेमाल ना करें, साबुन का इस्तेमाल ना करें और स्वच्छता अपनाये रखें और अपना डे टु डे लाइफ जैसे काम करते है वैसे ही करे। साथ ही कहा यह एक सामान्य प्रक्रिया है इससे घबराये नही।

इस कार्यक्रम के सफलता में मुख्य रूप से अध्य्क्ष अंकित छापरिया, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर प्रतीक मोदी, निशा गाड़ोदिया, सोनल अग्रवाल, प्रतीक बधानि, सचिन ड्रोलिया, प्रवीण कुमार, जय काबरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *