मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो कि कामयाबी शोर मचा दे!

By | June 22, 2023

अपनी विशिष्ट कार्यशैली से स्थापित हुआ ब्रदर्स एकेडमी


रांची। ब्रदर्स ऐकेडमी ने अपनी विशिष्ट कार्यशैली और अथक परिश्रम से राँची शहर में No 1 संस्थान के रूप मे खुद को स्थापित किया है और इस प्रतिष्ठा के अनुरूप सतत् रूप से शिक्षण करता रहा है। एकेडमी ने विगत 11 वर्षों से राँची शहर में IIT-JEE (Main/Advanced ) और NEET के परिणामों में नए मानक गढ़ कर शहर को प्रतिष्ठित किया है।

आज 22जून को हुए सेमिनार में IIT JEE advanced 2023 के टॉपर किसलय (All India Rank- 519) और निशांत (All India Rank- 584) , NEET टॉपर समर्थ (स्कोर 660/720 ) और सक्षम (स्कोर 660/720 ) उपस्थित थे।
इन सफल छात्रों की आँख में सपनों की अनंत उड़ान के साथ सफलता की मुस्कान साफ़ दिख रही थी। इन सफल छात्रों ने 1000 से अधिक छात्रों के समूह को IIT JEE व NEET की प्रवेश परीक्षा में सफलता के मूल मंत्र दिये।
किसलय ने अपने आगामी वर्ष के IIT JEE के अभ्यर्थियों को विषय के Fundamental concept को अच्छी तरह से समझने की सलाह के साथ प्रतिदिन कम से कम 6-7 घंटे के स्वाध्याय के रूटीन के बारे में बताया साथ ही उन्होने कहा कि परीक्षा के दिनों में कम से कम 12-14 घंटे का अभ्यास उन्होंने किया। किसलय ने ये भी कहा कि विगत दो वर्षों में उन्होंने फेसबुक, व्हाट्सएप्प जैसे सोशल मीडिया व टीवी को पूरी तरह त्याग दिया था।

किसलय ने कहा कि शिक्षकों द्वारा सुझाए मार्ग पर सघन स्वाध्याय ही लक्ष्य पाने का एकमात्र सरल और सुगम सूत्र है।उल्लासित सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता अपने माता-पिता और गुरूजनों को समर्पित करते हुए कहा कि IIT व NEET में दाख़िले के सपने को मूर्त रूप देने में ब्रदर्स ऐकेडमी के शिक्षकों की अग्रणी भूमिका रही। इन्होंने कहा कि संस्थान का अनुशासित शैक्षणिक वातावरण हमें अपने लक्ष्य के प्रति सदैव प्रेरित करता रहा और शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा ने हमे हमारे सपनों तक पहुँचा ही दिया।

सेमीनार में प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें इन सफल छात्रों ने आगामी वर्ष के IIT JEE व NEET के अभ्यर्थियों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर बहुत सटीक और परिपक्व अंदाज में दिये। सेमिनार में सम्मिलित छात्रों ने बताया कि सफल छात्रों के अनुभव से उन्हें बहुत प्रेरणा मिली और सकारात्मक दिशा दिखी है। प्रतिभागियों ने इस सेमिनार को बहुत सफल और प्रासंगिक बताया।

संस्थान के निदेशक पारस अग्रवाल, शुभेंदु शेखर और प्रेम प्रसून ने तमाम सफल छात्रो को उनकी सफलता पर बधाई दी और अगामी जीवन के लिए शुभकामना भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *