जीती 10,000 करोड़ की लॉटरी, 2 महीने तक लेने नहीं गए, फिर…

By | September 30, 2022

10,000 करोड़ रुपये के इनाम के लिए 2 महीने तक कोई नहीं पहुंचा। लेकिन अब दो लोगों ने अपना दावा पेश कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस लॉटरी के टिकट खरीदते समय ही दोनों लोगों ने आपस में फैसला कर लिया था कि अलग इनाम उनके हाथ लगता है तो वे दोनों इसे बांटेंगे।

Money Cash

अमेरिका के इलिनोइस लॉटरी ने दो महीने पहले ऐलान किया कि टिकट खरीदने वाले किसी शख्स ने करीब 10,000 करोड़ रुपये वाली लॉटरी जीत ली है। लेकिन 2 महीने तक तक कोई भी इस लॉटरी की राशि को क्लेम करने नहीं आया। अब जा कर दो पुरुषों ने दावा किया है कि उनके पास जैकपॉट टिकट है और उन्हें लॉटरी के पैसे मिलने चाहिए।

यह इनाम अमेरिका की लॉटरी के इतिहास में मिलनेवाले तीसरा सबसे बड़ा इनाम है। इलिनोइस लॉटरी (Illinois Lottery) ने 21 सितंबर को बताया कि इस लॉटरी का इनाम दइनाम दो लोगों के बीच बंटेगा।

दोनों विजेताओं ने लॉटरी के टिकट खरीदते समय ही फैसला कर लिया था कि अगर उनके हाथ इनाम लगता है तो वे दोनों उसे बराबर-बराबर बांट लेंगे।

लॉटरी विजाताओं ने अपनी पहचान छुपाए रखने का भी फैसला किया है। इलिनोइस लॉटरी डायरेक्टर हेरोल्ड माय्स ने कहा- दोनों विजेता अब इस बात का फैसला कर सकते हैं कि मिलनेवाले पैसों का वे दोनों क्या करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *