कहां गये सुधा डेयरी के टेक्नीशियन सुजित कुमार,

By | January 2, 2022

जमीन निगल गयी या आसमान खा गया
12 दिन से परिजन आस लगाये बैठे हैं गेस्ट हाउस में

रांची। 12 दिनो के बाद भी रांची पुलिस नहीं ढूंढ सकी एक लापता कर्मी क ो। आखिर कहां गये सुधा डेयरी के सीनियर टेक्नीशियन सुजित कुमार, जमीन निगल गयी या आसमान खा गया। सुजित कुमार सुधा डेयरी में विगत छह साल से सीनियर टेक्नीशियन की हैसियत से कार्यरत थे। लेकिन 22 दिसंबंर उनके परिवार के लिए आफत बन कर आया, तब से आज तक परिवार के सभी लोगों की नींद उड़ गयी है। पत्नी सोनी देवी समेत परिवार के दर्जन भर लोग 12 दिनों से लापता सुजित कुमार की तलाश में सुधा डेयरी के गेस्ट हाउस में रात गुजारने को मजबूर हैं।
मालूम हो की सुजित कुमार 22 दिसंबंर को रोज की तहर 9.30 बजे अपने हिनू स्थित आवास से निकल कर ड्यूटी के लिए सुधा प्लांट गये थे, उसके बाद वहां ड्यूटी करने के बाद प्लांट के मैनेजर और सह कर्मियों के साथ मिल कर राउन्ड लगाये, उसके बाद वो प्लांट के तलाब के पास बने कमरे में रखे मशीन का जायजा लेने तो गये, लेकिन वहां से लौटे नहीं। काफी देर तक उन्हें प्लांट में नहीं देख लोगोें ने उनकी तलाश शुरु की लेकिन कोई पता नहीं चला। बाद में प्लांट के कर्मियों ने उनके घर हिनू जा कर पता लगाया लेकिन वहां भी वो नहीं मिले।
बाद में इसकी जानकारी धुर्वा थाना पुलिस को दी गयी पुलिस ने सुजित कुमार के लापता होने का जायजा लेने के बाद मामला दर्ज कर लिया। उसके बाद से आज12 दिन बाद भी पुलिस उनका कोई सुराग नहीं पा सकी।
कहां गये मेरे पति- जमीन खा गयी या आसमान निगल गया- उक्त बातें आज लापता टेक्नीशियन की पत्नी सोनी देवी ने कही। उन्होने कहा कि उनके पति का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वो एक इमानदार इंसान थे। उन्होने बताया कि उनके प्लांट से एक साल पहले जनवरी 2021 में दूध पैकिंग के लगभग 14-25 लाख रुपये किमत का रोल के हिसाब में गड़ बड़ी पायी गयी थी। जिसकी जानकारी मैनेजर हो होने के बाद उन्होंने टेक्नीशियन होने के कारण सुजित कुमार को जिम्मेवार ठहराया था। सोनी देवी ने बताया कि मैनेजर ने उन्हें कहा था कि इन रुपयों को तुम एडजेस्ट करो, नहीं तो सस्पेंड कर देंगे। तब से वह बहुत तनाव में रह रहे थे। हांलाकी घटना के दिन वो अपने प्लांट में रोज की तरह ड्यूटी में मौजूद थे, इस बीच उनकी वहां काम करने वाले मनोज और विजय से भी दूध वैन के पीछे बात चित होने का पुटेज नजर आया है जहां वो दोनों से कुछ बातें हुई। इधर प्लांट के पधिकारियों और पुलिस का मानना है कि सुजित किसी कारण वंश किसी को कुछ बताये कहीं चले गये हैं। इधर सिटी एसपी सौरभ को भरोसा है कि सुजित कुमार की हत्या नहीं की गयी है वो बिलकुल ठिक ठाक और जिंदा हैं। उन्हें ढूंढने की हर संभव कोशिश की जा रही है। पुलिस की कई टीमें इसमें लगी हुई है। जल्द ही मामले का खुलास हो जायेगा। सिटी एसपी ने कहा अगर उनकी हत्या हुई होती तो आज तक शव बरामद हो जाता। शव का नहीं मिलना,कुछ बेहतर का संकेत हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *