करैत सांप ने डस दिया तो युवक ने जिंदा सांप को हांडी में रखा, युवक की हुई मौत

By | July 26, 2023

दो घंटा झाड़फूंक के बाद स्थिति बिगड़ने पर हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में मौत

जामताड़ा। बरमेसिया गांव के रहने वाले एक आदिवासी युवक को करैत सांप ने डस लिया। सांप के डसने के बाद 42 वर्षीय सुबान हेम्ब्रम ने करैत को जिंदा ही पकड़ लिया और एक मिट्टी की हांडी में ढंककर रख दिया। इधर हालत बिगड़ने पर युवक को पास के ही ओझा-गुणी से झाड़-फूंक करवाते रहे। परिजन युवक के लिए ओझा-गुणी से झाड़-फूंक करवाते रहे, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने लगी और इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। घटना मंगलवार की देर रात को हुई। उसके घरवालों ने बताया कि ज्यादा गर्मी होने की वजह से सुबान अपने कमरे में जमीन पर ही सो गया था। इसी दौरान उसे सांप ने डस लिया। जब उसने घटना की जानकारी अपने घरवालों को दी तो सभी पास के ओझा-गुनी को बुलाकर उसकी झाड़-फूंक करवाने लगे। घरवालों को उम्मीद थी कि झाड़-फूंक से सांप का जहर उतर जाएगा, लेकन सुबह होने तक उसकी हालत गंभीर होने लगी और जहर शरीर में फैलने से बेसुध होने लगा। इसके बाद उसे आनन-फानन में लेकर कुंडहित अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख बाहर ले जाने की सलाह दी। इस बीच इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के सिउड़ी ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गई। जबतक घरवाले उसे लेकर कंडहित सरकारी अस्पताल पहुंचे उसकी हालत काफी बिगड़ चुकी थी। बाद में उसे सिउड़ी ले जाने के क्रम में उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवक की लाश बरमेसिया में पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। सुबान अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। लाश पहुंचने के बाद परिजन दाहसंस्कार के लिए ले जाने लगे, लेकिन कुंडहित सीओ नित्यानंद प्रसाद, बीडीओ श्रीमान मरांडी और कुंडहित थाना प्रभारी पंकज कुमार इस बीच मृतक के घर बरमसिया पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम करवाने की सलाह दी। ताकि पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन की ओर से 4 लाख रुपये का सरकारी मुआवजा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *