न्यूक्लियस मॉल राँची का मालिक विष्णु अग्रवाल गिरफ़्तार

By | July 31, 2023

ज़मीन घोटाले में पूछताछ के बाद ED की टीम ने की कार्रवाई

राँची। न्यूक्लियस मॉल राँची का मालिक और कारोबारी विष्णु अग्रवाल को लंबी पूछताछ के बाद अभी ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ED के समन पर आज वे हिनू स्थित ईडी राज्य मुख्यालय में पूछताछ के लिए पहुँचे थे। लगभग शाम चार बजे से रात 10 बजे तक ED के अधिकारी उनसे पूछताछ करते रहे।उसके बाद रात साढ़े दस बजे उनकी गिरफ़्तारी कर ली गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल एक अगस्त को विष्णु अग्रवाल को PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहाँ से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा। विष्णु अग्रवाल पर सेना की ज़मीन ख़रीद मामले में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरतने का आरोप है, जिसके ख़िलाफ़ ED की टीम ने काफ़ी साक्ष्य बटोर लिए हैं।

Screenshot 20230508 111547 1

गिरफ़्तारी से बचने के लिए टाल रहे थे समय

इससे पहले ईडी ने विष्णु अग्रवाल को बीते 26 जुलाई को उपस्थित होने को कहा था, लेकिन वो ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। उन्होंने ईमेल के माध्यम से बताया था कि उनके घर पर पूजा हो रही है, इसलिए वे उपस्थित नहीं हो पाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने 10 दिनों की मोहलत मांगी थी। जिसके बाद ईडी ने फिर से समन जारी करते हुए 31 जुलाई को हाजिर होने का आदेश दिया था। श्री अग्रवाल गिरफ़्तारी से बचने के लिए समय टाल रहे थे, लेकिन आखिरकार आज ED की टीम सुनवाई के बाद उनको गिरफ़्तार कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *