यूपीए के प्रत्याशी बजरंग महतो ने किया नामांकन, जुटा महागठबंधन का कुनबा

By | February 7, 2023

रामगढ़। रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और यूपीए अब आमने-सामने है। एनडीए की तरफ से सुनिता चौधरी के नामांकन भरने के बाद मंगलवार को यूपीए के उम्मीदवार बजरंग महतो ने भी अपना नामांकन कर दिया। इस दौरान कांग्रेस-जेएमएम ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। महागठबंधन के नेताओं ने भारी जीत का दावा किया है। कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि रामगढ़ में दूर-दूर कहीं एनडीए नहीं है। महागठबंधन के उम्मीदवार बजरंग महतो पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के बीच हम विकास के मुद्दे पर जा रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि नामांकन के वक्त जो कारवां है, वो यहां का परिणाम बता रहा है। कहा कि तीन सालों में झारखंड की गठबंधन सरकार ने विकास की कई बड़ी लकीरे खींची है। विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि एनडीए यहां पहले से ही पस्त है। हमारे कार्यकर्ता हर बूथ पर जाकर मोचार्बंदी करेंगे। विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि एनडीए कितना भी जोर लगा ले यहां हर हाल में बजरंग महतो की जीत होगी। जनता ने पहले ही मन बना लिया है कि ममता देवी के विकास कार्य को बजरंग महतो ही आगे बढ़ सकते हैं।
नामंकन में इनकी रही मौजूदगी : कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद गीता कोड़ा, विधायक दीपिका पांडे सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, विधायक सबिता महतो सहित अन्य उपस्थित थे। नामांकन के पूर्व नेताओं ने मां छिन्नमस्तिका के मंदिर में पूजा अर्चना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *