UP: विधानसभा में अखिलेश यादव और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिलाया हाथ, मुस्कुराए और चल दिए अपनी-अपनी ‘राह’

By | March 28, 2022

उत्तर प्रदेश की विधानसभा में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. उन्होंने नेता सदन का जिम्मा संभाला है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शपथ ली. इसके बाद एक-एक करके प्रदेश में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली.

Prabhatkhabar 2022 03 93cfe4d7 8c53 4427 a98f 151e4d9701ea vidhansabha3

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की विधानसभा में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. उन्होंने नेता सदन का जिम्मा संभाला है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शपथ ली.

इसके बाद एक-एक करके प्रदेश में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा, ’18वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथग्रहण का कार्यक्रम शुरू हो रहा है. विधानसभा सदस्यों के स्वागत के लिए तैयार है. इस बीच सभी देश के विकास को आगे बढाने का संकल्प भी लेंगे. मैं सभी सदस्यों का स्वागत करता हूं. सदन की मर्यादा और विकास में सभी रुचि लेकर कार्य करेंगे ऐसी अपेक्षा है.’ इससे पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैं सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाऊंगा. जनता से जुड़े हुए हर मुद्दे को उठाऊंगा. जनता ने जो जनादेश दिया है उस पर काम करूंगा.’

Screenshot 17

शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए रमापति शास्त्री ने सीएम योगी आदित्यनाथ और और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद एक-एक करके कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. वहीं, अखिलेश यादव ने शपथ लेने के बाद सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से हाथ मिलाया. साथ ही, सभी नवनिवार्चित विधानसभा सदस्यों को बधाई दी. सीएम योगी ने भी नेता प्रतिपक्ष का हाथ मिलाकर और मुस्कुराते हुए स्वागत किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *