निर्माणाधीन सिंचाई कूप धंसा, मलबे के नीचे दो मजदूर दबे

By | June 20, 2023

जामताड़ा | जामताड़ा प्रखंड क्षेत्र के सहरडाल पंचायत अंतर्गत मोमिनपाड़ा गांव में 20 जून की सुबह मनरेगा योजना के तहत निर्माणाधीन सिंचाई कूप के धंस जाने से मलबे के नीचे दो मजदूर दब गए हैं. दोनों मजदूरों के नाम मोमिनपाड़ा गांव निवासी अबूल हसन व लादना गांव निवासी दिनेश हेंब्रम है. घटना की सूचना पाकर जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी, एसडीओ संजय कुमार पांडेय व बीडीओ जहीर आलम घटनास्थल पर पहुंचे. मोमिनपाड़ा गांव निवासी गुलाम अंसारी की जमीन पर मनरेगा योजना के तहत सिंचाई कूप का निर्माण कार्य चल रहा है. कूप में ईंट जोड़ी जा रही थी. सुबह के समय तीन मजदूरों ने कार्य शुरू किया. दो मजदूर कूप के अंदर बांस के चचरी का मचान बनाकर ईंट जोड़ने लगे. तीसरा मजदूर उपर रहकर दोनों मजदूरों को ईंट और सीमेंट व बालू से मसाला तैयार कर दे रहा था. अचानक कूप में जोड़ गई ईटें भर भराकर गिर पड़ी, जिसके मलबे के नीचे दोनों मजदूर दब गए. दोनों मजदूरों को निकालने के लिए तीन जेसीबी मशीनों को लगाया गया है. हालांकि अंदर दबे दोनों मजदूरों के मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है. मलबा हटाने के बाद ही पता चलेगा कि दोनों मजदूर जिंदा है या मौत हो चुकी है. घटना के संबंध में बीडीओ जहीर आलम ने कहा कि दोनों मजदूरों को निकालने की कोशिश जारी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *