Home » चेहरे की पफीनेस दूर करने के लिए आजमाएं यह उपाय

चेहरे की पफीनेस दूर करने के लिए आजमाएं यह उपाय

by Gandiv Live
0 comment

जरूरत से ज्यादा तनाव हो या फिर देर रात पार्टी या काम की वजह से जगाना, अगले दिन आपके चेहरे पर इसका असर साफ झलकने लगता है। देर रात जागने की वजह से कई बार चेहरा डल और पफी नजर आने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो ये घरेलू उपाय आजमाकर आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये आसान असरदार उपाय।
खूब पानी पिएं : त्वचा की फ्रेशनेस बनाएं रखने के लिए खूब सारा पानी पिएं। पीना चाहिए। पानी पीने से स्किन हाइड्रेट रहती हैं। जिसकी वजह से त्वचा पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां नजर नहीं आती हैं।
स्किन को रकें मॉइश्चराइज : देर रात पार्टी करने के बाद अगले दिन सुबह त्वचा डल और बेजान नजर आने लगती हैं। ऐसे में त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें। मॉइश्चराइजर लगाने से स्किन हाइड्रेट और चमकदार बनी रहती है।
डबल क्लींजिंग है जरूरी : नाइट आउट के बाद त्वचा को डबल क्लींजिंग की जरुरत होती है। डबल क्लींजिंग करने से त्वचा में जमी गंदगी और मेकअप आसानी से साफ हो जाता है। डबल क्लींजिंग करने के लिए आॅयल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करने के बाद ही त्वचा से डेड सेल्स हटाने के लिए वॉटर बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें।
रोलर का करें यूज : अक्सर देर रात पार्टी या जागने के बाद अगले दिन स्किन काफी पफी और बेजान नजर आने लगती हैं। ऐसे में अपनी त्वचा की पफीनेस को कम करने के लिए चेहरे पर रोलर का इस्तेमाल करें। फेस रोलर का इस्तेमाल करने से स्किन सॉफ्ट और रिलैक्स बनी रहती है।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live