चडरी सरना समिति के द्वारा आदिवासी महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मना

By | August 9, 2022
chadri4

आदिवासी मूलवासी के तत्वाधान में रांची के चडरी सरना समिति के द्वारा आदिवासी महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया मौके पर जुलूस का आयोजन किया गया व आदिवासियों के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई

chadri8

चडरीसंघर्ष समिति के अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि हम आदिवासियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है अतः यही कारण है कि आज हम अपने अस्तित्व और अधिकारों के लिए दर-दर भटक रहे हैं

chadri5

अगर हमें अपना अधिकार ना मिला तो हम उसे छीन लेंगे आपको बता दें कि 2 साल के कोरोना के प्रकोप के कारण 2019 के बाद यह त्यौहार 2022 में मनाया जा रहा है

chadri9

आदिवासियों के हित वह अधिकारों को ध्यान में रखते हुए यू एन ओ के द्वारा यह दिवस का गठन किया गया आपको बता दें कि यह जुलूस रांची का लालपुर से होते हुए जेल चौक आज जेल चौक से होते हुए मोराबादी की ओर निकली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *