चासनाला में सड़क हादसे में वेदाता स्टील के मैनेजर की दर्दनाक मौत

By | August 12, 2023


अपनी अपाची बाइक से लौट रहे थे घर अज्ञात वाहन ने ले लिया चपेट में

धनबाद। झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क हादसे में वेदाता स्टील के मैनेजर संदीप सुमन राय (32 वर्ष) की मौत हो गई। संदीप सुमन रात को अपनी बाइक से घर लौट रहे थे इसी क्रम में यह दुर्घटना हुई। कार्यालय में कार्य करने के बाद संदीप सुमन राय शुक्रवार की रात अपनी अपाची बाइक से लौट रहे थे। इस दौरान पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला स्थित मां कल्याणेश्वरी मंदिर के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। लोग आक्रोशित हो उठे और हंगामा करने लगे। गुस्से में लोगों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की। गुस्साये लोगों ने सड़क पर खड़े एक ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया। इसके बाद सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने की कोशिश की। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से तीखी बहस भी हुई। घटना के संबंध में उनके चचेरे भाई उदित राय ने बताया कि अपर कांड्रा मिडिल स्कूल के समीप निवासी पूर्व सेल चासनाला कर्मचारी सुशील राय के बड़े इजीनियर पुत्र संदीप सुमन बोकारो क्षेत्र के तेलगड़िया में वेदाता स्टील में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। वह अक्सर अपनी अपाची बाइक या किसी प्राइवेट वाहन से घर आना जाना करते थे। वह वेदाता स्टील से कार्य कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। तभी चासनाला स्थ्ति मां कल्याणेश्वरी पुल से पहले अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *