गोविंदपुर-साहिबगंज रोड पर पुलिया में दरार होने से आवागमन बाधित

By | December 28, 2021

साहिबगंज। बोरियो प्रखंड के तेलो गांव में गोविंदपुर-साहिबगंज पथ पर स्थित पुलिया में दरार आने से इस मार्ग पर मंगलवार की सुबह बड़े वाहनों का परिचालन बंद हो गया है। यह पुलिया बोरियो से बरहेट की ओर जाने पर करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। फिलहाल छोटे वाहन बोरियो के खैरवा-ब्यासी-हाथीगढ़ होते हुए बरहेट जा रहे हैं। बड़े वाहनों का परिचालन इस मार्ग पर संभव नहीं है। इस रोड के बंद होने से साहिबगंज व बोरियो के लोगों को पाकुड़ व दुमका जाने में परेशानी होगी। वर्तमान में साहिबगंज से बड़े वाहनों को दुमका जाने के लिए गोड्डा या बरहड़वा का रूट पकड़ना होगा। इससे अतिरिक्त दूरी तक करनी होगी। बड़े वाहनों का परिचालन बंद होने से दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई है। पुल की ऊंचाई काफी अधिक है। इस वजह से वहां डायवर्सन बनाना भी मुश्किल होगा। बताया जाता है कि साहिबगंज गोविंदपुर पथ पर साहिबगंज जिले की सीमा में इस प्रकार के पांच नैरो ब्रिज हैं। इनकी चौड़ाई छह से सात मीटर है। गोविंदपुर-साहिबगंज पथ का निर्माण हुआ तो कुछ जगहों पर नए पुल का निर्माण कराया गया लेकिन इन पुलों को छोड़ दिया गया। सभी सात पुल जर्जर स्थिति में हैं। उन पुलों की जगह नए पुल के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेजा था। हालांकि, अब तक उसकी स्वीकृति नहीं मिली है। मालूम हो कि मुख्य सड़क से लोग बरहेट, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, दुमका के लिए लोग आते जाते हैं। रांची आने जाने के लिए बड़ी बस का परिचालन होता है। झामुमो नेता रिजवान अंसारी ने कहा कि यह सड़क लोगों के लिए लाइफ लाइन है। सड़क के बंद होने से दुमका एवं रांची जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिला प्रशासन जल्द सड़क की मरम्मत कर आवगमन चालू करे। मो एजाज ने कहा कि पुल में दरार की उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए। सड़क की मरम्मत कुछ माह पूर्व कराई गई थी। तेलो गांव निवासी बसारत अंसारी ने कहा कि यहां पर उच्चस्तरीय पुल के निर्माण की जरूरत है। गोविंदपुर-साहिबगंज रोड में तेलो में स्थित पुल में दरार आने से फिलहाल पुल से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। पुल का निर्माण ही एकमात्र विकल्प है। इससे विभाग को अवगत करा दिया गया है। एक-दो दिन में इस संबंध में आवश्यक निर्णय ले लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *