आज निकलेगी विसर्जन जुलूस, जिला प्रशासन के साथ बनी सहमति

By | April 1, 2023


अखाड़ा समितियों व हिंदू संगठनों ने आज जमशेदपुर बंद की घोषणा ली वापस

जमशेदपुर। साकची बाजार से निकलने वाले श्रीश्री बाल मंदिर अखाड़ा का ट्रेलर जब्त कर लिए जाने के बाद अखाड़ा-समितियों और पुलिस-प्रशासन के बीच जुलूस निकालने को लेकर दिनभर खींचतान चलती रही। गुरुवार रात से ही धरना दे रहे शहर भर की अखाड़ा समितियों के लोग ट्रेलर को छोड़ने और गाजे-बाजे व डीजे के साथ जुलूस निकालने की मांग पर अड़े रहे। कई दौर की बैठकों के बाद समितियों ने शुक्रवार को जुलूस नहीं निकालने और शनिवार को प्रशासन के रवैये के विरोध में बंद का आयोजन करने का निर्णय लिया। डीसी और एसएसपी ने देर शाम सात बजे परिसदन में सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में अखाड़ा समितियों की बैठक बुलाई और अखाड़ा समितियों की सभी मांगें मानते हुए विसर्जन जुलूस निकालने की अनुमति दे दी। बैठक के बाद सांसद ने कहा कि प्रशासन इस बात पर तैयार हो गया है कि जो समिति जैसे भी विसर्जन करना चाहे, कर सकती है। ट्रेलर या डीजे पर भी कोई रोक नहीं है। यह भी कहा गया कि जो जुलूस निकालना चाहते हैं, निकालें। इसके बाद अखाड़ा समितियों व हिंदू संगठनों ने शनिवार को आहूत जमशेदपुर बंद की घोषणा को वापस ले लिया। अब सभी समितियां शनिवार को विसर्जन जुलूस निकालेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *