शिक्षा के स्तर में सुधार और शिक्षकों के क्षमता विकास के लिए टीएनए टेस्ट

By | July 29, 2022

मोबाइल से सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का टेस्ट, पूछे जाते है 100 सवाल

रांची। सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार और शिक्षकों के क्षमता विकास के लिए पूरे राज्य के शिक्षकों का टेस्ट लिया जा रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से ली जा रही इस टेस्ट के बाद शिक्षकों की क्षमता का आंकलन किया जाएगा। इस टेस्ट के माध्यम से शिक्षा विभाग यह तय कर पाएगा कि शिक्षक किस विषय में कमजोर हैं। उन्हें प्रशिक्षण की जरूरत है या नहीं। इस टेस्ट के बाद सरकार की ओर से शिक्षकों को इन सर्विस ट्रेनिंग दिलाया जाएगा। ताकि शिक्षकों के क्षमता का विकास हो सके। इसलिए प्रशिक्षण के पूर्व शिक्षकों का टेस्ट लिया जा रहा है। टेस्ट के बाद शिक्षकों की क्षमता में कमी को देखते हुए प्रशिक्षण दिया जायेगा। ताकि इस बात का आकलन किया जा सके कि प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों ने क्या सीखा।

चार दिनों का है टेस्ट, कल अंतिम दिन
27 जुलाई से शुरू हुआ यह टेस्ट कल 30 जुलाई तक चलेगा। इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना पर्षद की ओर से सभी प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक/प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी/प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को पत्र भी जारी किया गया है। यह टेस्ट टेÑनिंग नीड एनालाइसेस (टीएनए) के नाम से जाना जाता है।

सुबह 11 बजे कराना होता है रजिस्ट्रेशन
शिक्षकों ने बताया कि टेस्ट मोबाइल के माध्यम से देना पड़ रहा है। रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 11 बजे निर्धारित है। जिन्हें टेस्ट देना है उनके मोबाईल पर 12 बजे लिंक खुलता है और टेस्ट देने वाले टिचर के मोबाइल में पासवर्ड आ जाता है। टीचर का यूजर आईडी उनका ईविद्यावाहिनी टीचर आई होगा। जबकि पासवर्ड पूरे राज्य के लिए एक होगा। जिसकी जानकारी राज्य कार्यालय से बनाये गए वाट्सएप ग्रूप के माध्यम से बीपीओ को उपलब्ध कराई जाएगी। सभी शिक्षकों का हर दिन का पासवर्ड अलग-अलग होगा।

दोपहर 12 से 2 बजे तक चलता है टेस्ट
टेस्ट में 100 प्रश्न होते हैं। इसमें हिंदी, इंग्लिश और गणित के प्रश्न होते हैं। टेस्ट दो घंटे का हो रहा है। टेस्ट दिन के 12 बजे से 2 बजे तक चलता है। यह टेस्ट कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों का लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *