वाहन पर लदे हुए खराब जेनरेटर में था शराब की खेप, दुर्घटना ने पोल खोली

By | January 29, 2022

तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था भारी मात्रा में शराब, चालक गिरफ्तार

गोड्डा। हंसडीहा-गोड्डा एनएच 133 पर पोड़ैयाहाट के सकरी फुलवार गांव के निकट आज तड़के एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में खराब जेनरेटर लदा हुआ था। दुर्घटना होते ही जेनरेटर का उपरी हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। तब लोगों ने देखा कि जेनरेटर के अंदर शराब की खेप है। इसे बिहार ले जाया जा रहा था लेकिन वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से सारा भांडा फूट गया। एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन से जब्त शराब को लेकर पोड़ैयाहाट थाना में केस दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि एनएच 133 पर पोड़ैयाहाट के सकरी के पास 407 गाड़ी आज अलहे सुबह पेड़ से टकरा गई। उक्त 407 गाड़ी में एक जेनरेटर रखा था। उक्त जेनरेटर में अंदर कोई मशीन नहीं था। जेनरेटर के अंदर का भाग पूरी तरह खाली था। जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें व कार्टन भरे हुए थे। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार जेनरेटर के अंदर रखी शराब को बिहार में खपाने की योजना थी। लेकिन वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर सड़क पर ही सारा भांडा फूट गया। मौके से शराब तस्कर फरार हो गए। पुलिस वाहन चालक को पकड़ कर पूछताछ कर रही है। शराब तस्करी का नेटवर्क बिहार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *