राष्ट्रपिता के विचार और आदर्श किसी भी हाल में जीवन से समाप्त नहीं होने देना चाहिए : हेमंत

By | January 30, 2023

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने बापू को दी श्रद्धांजलि
रांची। पूरा देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि मना रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि हम सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार, आदर्श और संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। आज का दिन देश के लिए स्मरणीय दिन है। किसी भी हाल में उनके विचारों को समाप्त नहीं होने देना चाहिए। इससे पहले मुख्यमंत्री और राज्यपाल रमेश बैस ने मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि बापू की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। बता दें कि देश की आजादी में महात्मा गांधी के योगदान को देखते हुए 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर बापू वाटिका स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर भजन मंडली के कलाकारों ने बापू के प्रिय भजन ह्यवैष्णव जन तो तेने कहिए जो पीर पराई जाने रे तथा रामधुन प्रस्तुत किए। मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने चरखा चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया। राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देने वालों में रांची की मेयर आशा लकड़ा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सी.पी सिंह, विधायक समरी लाल आदि शामिल थे। इस दौरान दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त प्रवीण टोप्पो, रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, खादी बोर्ड के मैनेजर विभूति राय, टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *