ईडेन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की प्रतिभा ने अभिभावकों का मन मोहा

By | January 22, 2023
Patratu foto

रामगढ़। ईडेन इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव प्रिंसिपल मिस्टर समीर के नेतृत्व में हुआ। इस कार्यक्रम में करीब सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया। अपनी कला एवं प्रदर्शन से लोगों का मन लिया। मुख्य अतिथि पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी, गेस्ट आॅफ आॅनर जेएन प्रसाद संस्थापक बेस स्कूल आॅफ स्पोकन इंग्लिश पतरातू, प्रियंका जैन वाइस प्रिंसिपल एडमिनिस्ट्रेटिव चिरंजीवी कॉन्सेप्ट स्कूल रांची, मोटिवेशनल स्पीकर मोहम्मद सब्बीर निदेशक अमेरिकन इंस्टीट्यूट रांची और विशिष्ट अतिथि इंडियन हेल्प सोसाइटी के शाहनवाज उपस्थित थे। स्पीकर सब्बीर ने अपनी बातों से बच्चों एवं पैरंट्स को मोटिवेट किया कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है। जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं। थाना के इंस्पेक्टर ने कहा कि सफलता की कोई आसान रास्ता नहीं होती, तुम मेहनत करो सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी। प्रियंका जैन ने कहा शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो अंधेरों को रोशनी में तब्दील कर सकता है। आइएचएस संस्थापक शाहनवाज ने कहा कि बेहतर समाज की कल्पना हम तभी कर सकते हैं। जब उस समाज में रह रहे लोग शिक्षित हो। प्रिंसिपल समीर ने कहा कि हमारे स्कूल का पांचवा वार्षिक कार्यक्रम है। यहां बहुत कम फी में छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान किया जाता है। धन्यवाद ज्ञापन मो. अजीज ने किया। कार्यक्रम में उमा सिंह, भावना सिंह, कोयल डे, नाताशा सिन्हा, साक्षी कुमारी, इमरान एवं स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *