कुसुंभा मार्ग को साईडिंग प्रभावित रैयतों ने किया जाम, वाहनों ने बदली राह

By | November 19, 2021

हज़ारीबाग – बानादाग साईडिंग से प्रभावित रैयत और प्रभावित किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने शुक्रवार की सुबह कुसुंभा मार्ग को दोबारा जाम कर दिया।

जाम का नेतृत्व मुखिया उदय साव ने किया। सुबह के 8 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे बजे तक बड़कागांव से आ रहे कोयले के वाहनों को कुसुंभा सार्वजनिक मार्ग पर रोककर रखा गया। जिसके बाद एनटीपीसी कंपनी और उसके सहयोगियों ने 3 बजे के बाद कोयला वाहनों को कंपनी ने अपने रास्ते से आने-जाने का आदेष दिया। कटकमदाग मुखिया उदय साव ने कहा कि 16 नवंबर को उपायुक्त से वार्ता के बाद जब वाहनों को कुसुंभा से कोयला ढोने के लिए नहीं रोका गया तब जिला प्रषासन को 18 नवंबर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसके बाद 19 नवंबर को कार्तिक पुर्णिमा के शुभ अवसर पर एनटीपीसी के वाहनों ने कोयला ढुलाई के अलग मार्ग चुना, जिसके लिए जिला प्रषासन को मैं बधाई देता हूं। इधर समाजसेवी सह प्रभावित किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के संरक्षक और आंदोलनकारी नेता मुन्ना सिंह ने जिला प्रषासन और उपायुक्त को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि ग्रामीणों को अपना मार्ग वापस मिल गया है। जिससे सुलभ तरीके से 24 घंटे कुसुंभा मार्ग से सैकड़ो ग्रामीण आवागमन करेंगे। मौके पर मुखिया उदय साव, बालेष्वर यादव, उपेंद्र यादव, आदित्य कुमार, रवि कुमार, प्रमोद कुमार, चंदन कुमार, कुलदीप कुमार साव, सुदेष कुमार, शांति देवी, सरीता देवी, मीना देवी, मोसोमात मुनिया, राजेष साव, सबाना खातुन, रूपेष राणा, राहुल कुमार, संदीप कुमार, शमीम अंसारी, पंकज कुमार, राजू राम, नरेष महतो, रूबी देवी, अरूण यादव, रंजीत यादव, नरेष यादव, भुनेष्वर यादव, पवन तुरी सहित अन्य मौजूद थे।संवाददाता / मासूम पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *