राष्ट्रपति ने हाईकोर्ट के नए भवन का किया उद्घाटन

By | May 24, 2023

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रांची में बने हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, सुप्रीम कोर्ट के जज अनिरुद्ध बोस, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र भी मंच पर मौजूद रहे.

लगभग 600 करोड़ की लागत से बने झारखंड हाईकोर्ट का नया कैंपस सुप्रीम कोर्ट से करीब तीन गुना बड़ा है. कैंपस में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 2000 पौधे लगाए गए हैं. यह देश का अब तक का सबसे बड़ा हाईकोर्ट भवन और बड़ा कैंपस भी है.हाईकोर्ट का नया भवन राज्य को समर्पित कर दिया गया है. गर्मी की छुट्टियों के बाद नए हाईकोर्ट कैंपस में न्यायिक गतिविधियां शुरू होंगी.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि भारत सरकार न्यायपालिका के जरूरतों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है. संविधान निर्माण के बाद से ही न्यायपालिका में कई बदलाव और प्रयोग हुए हैं। कई सुधार हुए हैं.

झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने स्वागत भाषण में कहा कि आज का पल गर्व का है. राष्ट्रपति ने 6 साल इस राज्य में गुजारा है, झारखंड उनके घर के जैसा है. नए भारत में महिला सशक्तीकरण की मिसाल हैं. मातृ शक्ति की पराकाष्ठा हैं. राष्ट्रपति का स्वागत करना मेरे लिए गर्व की बात है. सीजेआई का भी यहां होना हमारे लिए गर्व की बात है. सीजेआई की तरफ से लैंड मार्क जजमेंट किए गए हैं. झारखंड के ज्यूडिशियल फेटर्निटी की तरफ से भी सीजेआई का स्वागत है. हाइकोर्ट के नए भवन के निर्माण में सीएम हेमंत सोरेन और सरकार के सपोर्ट के लिए भी धन्यवाद. सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अनिरुद्ध बोस का भी स्वागत है. मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का भी यहां आने के लिए बहुत- बहुत धन्यवाद.. जस्टिस अपरेश सिंह का भी स्वागत है. झारखंड हाइकोर्ट के नए भवन के उद्घाटन में पहुंचे तमाम अधिकारियों का स्वागत है. झारखंड के इतिहास के लिए ये नई शुरुआत है. न्याय जीवन में असली उड़ान अभी बाकी है. हमारे इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है.अभी तो नापी है सिर्फ मुट्ठी पर जमीन अभी सारा आसमान बाकी है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि न्यायपालिका में आदिवासियों की कम संख्या चिंता का विषय है. न्यायिक सेवा की नियुक्ति में आरक्षण का प्रावधान किया जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *