पुलिस हिरासत में लूट कांड के आरोपी की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

By | February 25, 2022


परिजनों का आरोप तालझारी थाना में पिटाई से मौत, पुलिस ने कहा बीमार होने से गई जान

साहिबगंज। तालझारी थाना क्षेत्र के झरनाटोला में स्थित होंडा शोरूम में रविवार की रात हुई लूट की घटना के आरोपी देबु तुरी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाना बुलाया था। इसी क्रम में उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे इलाज के लिए तालझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वह झरना टोला का ही रहने वाला था। परिजनों के मुताबिक पुलिस की पिटाई से तूरी की मौत हुई है। इसलिए पूरे मामले की जांच की जाय। आक्रोशित लोगों ने आज देबु की पुलिस हिरासत में मौत के विरोध में आज सुबह रोड जाम किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने देबु तूरी की मौत के बाद मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है।
मेडिकल बोर्ड करेगा पोस्टमार्टम
मेडिकल बोर्ड द्वारा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि घटना के कई घंटे बाद तक सूचना नहीं दी गई थी। दूसरी तरफ एक हरिणकोल निवासी संझला किस्कू को भी गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालझारी में भर्ती कराया गया है। वहां उसका इलाज चल रहा है। देबू के साथ ही पुलिस संझला को पकड़कर थाना लाई थी। कहा जाता है कि पिटाई से उसकी भी हालत गंभीर है।
होंडा शोरूम में 2.75 लाख रुपये की लूट
रविवार की रात कुछ अपराधियों ने शोरूम में घुसकर वहां के कर्मी को एक कमरे में बंद कर दिया था तथा दराज से करीब 2.75 लाख रुपये लूट लिए थे। इस मामले में देबु तुरी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी सिलसिले में उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

पुलिस हिरासत में मौत के विरोध में सड़क जाम

तालझारी थाना में गिरफ्तार देबु तूरी की पुलिस हिरासत मे मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शर्मापुर महाराजपुर के झरनाटोला के समीप सड़क जाम कर दिया। परिजन पुलिस पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगा रहे है। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई समेत उचित न्याय की मांग की है। वही इस संबंध मे पुलिस का कहना है कि होंडा शोरूम में लूट के मामले मे गिरफ्तार किया गया था। जिसका पूछताछ के क्रम में अचानक तबीयत खराब हो गयी। इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *