पुलिस लाइन में अचानक जमा हो गए उपद्रवी, पुलिस का वाटर कैनन और लाठीचार्ज दागे गए आंसू गैस के गोले, पुलिस ने सभी को खदेड़ा, कई उपद्रवी लिये गए हिसरात में

By | August 7, 2022

मुहर्रम और विश्व आदिवासी दिवस को लेकर सुरक्षा की तैयारी, चला मॉक ड्रिल

768 512 16038609 thumbnail 3x2 drill

रांची। पुलिस ने आज अपनी मुस्तैदी पुलिस लाइन में दिखायी। जहां लोगों का हुजूम अचानक जमा होने लगा और धीरे-धीरे ये भारी भीड़ जमा हो गई। बस फिर क्या था, पुलिस ने दूसरी ओर से मोर्चा संभाल लिया। भीड़ पर पहले वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। जब उपद्रवी नहीं माने तो पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोल दागे गए। इतने से भी भीड़ काबू नहीं होने सकी तो तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठी के दम पर लोगों को खदेड़ा दिया। यह सब सच में नहीं बल्कि रांची पुलिस द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल में हुआ। जिला पुलिस की ओर से मुहर्रम और विश्व आदिवासी दिवस को लेकर सुरक्षा की पूरी तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में आज पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल किया गया। एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि मुहर्रम और विश्व आदिवासी दिवस को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं। ऐसे आयोजन को लेकर रांची पुलिस सतर्क है और उपद्रवियों से निपटने के लिए भि तैयार है। इसी को लेकर रांची पुलिस लाइन में दंगाइयों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया।

एसएसपी के नेतृत्व में चला मॉक ड्रिल
रांची पुलिस लाइन में आज एसएसपी कौशल किशोर के नेतृत्व में उपद्रवियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया। इस अभयास के दौरान भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात रहे। पुलिस जवान को मॉक ड्रिल के माध्यम से बताया गया कि उपद्रवियों पर पहले वाटर कैनन और हल्का बल प्रयोग करने का निर्देश दिया गया। मॉक ड्रिल के माध्यम से उपद्रवियों से हर हालत में नियंत्रित करने का निर्देश दिया गया।

सबसे पहले वाटर कैनन से किया प्रहार
इस मॉक ड्रिल में उपद्रवी शांत नहीं हुए तो पुलिस ने वाटर कैनन से प्रहार किया और आंसू गैस के गोले भी दागे। दंगाइयों के मनोबल तोड़ते हुए कई पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में भी लिया गया। इस मौके पर रांची एसएसपी किशोर कौशल मौजूद रहे और किशोर कौशल ने कहा कि उपद्रवियों से निपटने के लिए रांची पुलिस सक्षम है।

मॉक ड्रिल से जवान दिया गया प्रशिक्षण
मॉक ड्रिल के माध्यम से पुलिस जवान को यह सिखाया गया कि उपद्रवियों से किस प्रकार से निपटना है। अगर उपद्रवी माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले वाटर कैनन और हल्का बल प्रयोग करना चाहिए।

मेन रोड की हिस्सा से लिया गया है सबक
गत 10 जून को रांची में हिंसा की घटना से सीख लेते हुए रांची पुलिस इस बार कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती और ऐसी गलती को दोहराना नहीं चाहती है। इसी को लेकर मुहर्रम और विश्व आदिवासी दिवस के पहले मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।पुलिस लाइन में अचानक जमा हो गए उपद्रवी, पुलिस का वाटर कैनन और लाठीचार्ज
दागे गए आंसू गैस के गोले, पुलिस ने सभी को खदेड़ा, कई उपद्रवी लिये गए हिसरात में
मुहर्रम और विश्व आदिवासी दिवस को लेकर सुरक्षा की तैयारी, चला मॉक ड्रिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *