डायनामिक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म अग्निवेदी का पहला टीजर आज रांची प्रेस क्लब में रिलीज किया गया।

By | September 18, 2022


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऑल झारखंड आर्टिस्ट एंड कल्चर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ आरिफ बट्ट तथा युवा कांग्रेस आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट की चेयरमैन अंशु तिवारी उपस्थित हुए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आनंद जालान, धनंजय नाथ तिवारी, बिमल अग्रवाल, मुरारीलाल गुप्ता, मेहुल प्रसाद, अंकित सिंह मौजूद थे।
इस फ़िल्म के बारे में जानकारी देते हुए अग्निवेदी फ़िल्म के निर्देशक राजेश पांडे ने बताया कि यह फ़िल्म पूर्वोत्तर भारत के कोयला माफिया की कहानी पर आधारित है। इस फ़िल्म की शूटिंग झारखंड के खूबसूरत वादियों तथा पूर्वोत्तर में स्थित कोयला खदानों में हुई है।
इस फ़िल्म में पुलिस विभाग के सकारात्मक पहलू को एक सुपर पुलिस मैन की भूमिका में दिखाया गया है। कोयला माफिया और पुलिसकर्मियों के बीच के संघर्ष के अलावा इस फ़िल्म में प्रेम कथा का भी चित्रण किया गया है। इस फ़िल्म के गानों को बॉलीवुड की मशहूर पार्श्व गायिका पलक मुछाल, ऋचा शर्मा और गायक आलोक सिंह ने गाया है जिसे आज की युवा पीढ़ी खूब पसंद करेंगी। निर्माता के तौर पर स्नेहलता पांडे ने सीमित बजट में आज के दर्शकों को लुभाने वाली फिल्म बनाई है। जल्द इस फ़िल्म को दर्शकों के बीच थिएटर में रिलीज किया जाएगा। मुख्य कलाकारों में अभिषेक, काजल, त्रिलोकनाथ और राजेश पांडे हैं जिनकी एक्टिंग देखकर लोग ताली बजाने से खुद को रोक नही पाएंगे। वहां उपस्थित सभी अतिथियों ने फ़िल्म की सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं।
फ़िल्म निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सहयोगियों में जयंत चौहान, अनिल कुमार, डी सुशांत आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *