दशमफॉल लूट कांड का खुलास दो नाबिग समेत तीन लूटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

By | January 25, 2022

स्कूटी,बाईक,नगदी,मोबाईल व अन्य सामान बरामद
रांची। दशमफॉल थाना क्षेत्र के तैमारा घाटी में हुई लूट मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना का अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस गिरफ्त में आये लूटेरों में टीम लीडर प्रतीक प्रकाश व दो नाबालिग शामिल हैं।गिरफ्तार प्रतीक प्रकाश मूल रुप से बिहार के गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के ग्राम देल्हा का रहने वाला है,जो वर्तमान में जमशेदपुर में रह कर दिखावे के लिए टाटा मोटर्स में काम करता था, जबकी वह रात के अंधेरे में अपने सहयोगियों के साथ मिल कर रोड रॉबरी,लूट मार का काम करता था।
जानकारी के मुताबिक अड़की थाना के ग्राम हुडुवा निवासी सुमित पाहन तमाड़ में दुकान निर्माण करा रहे थे। 22 जनवारी की शाम 7 बजेअपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे, उसी दौरान दशमफॉल थाना क्षेत्र के नावाडीह टायमारा के पास एक बाईक पर सवार तीनों अपराधियों ने उनका पीछा कर उन्हें रोक लिया उसके बाद मार पीट कर सुमित से नगदी व स्कूटी लूट ली उसके बाद उसकी हत्या करने की नियत से घने झाड़ी की ओर ले गये, लेकिन सुमित पाहन मामले को भांपने के बाद तीनों आरोपियों के चंगुल से छूट कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग कर अपनी जान बचायी। बाद में पुलिस को जानकारी दी गयी।
इधर घटना की जानकारी के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बनी टीम के द्वारा गुप्तचरों की मदद से एक के बाद एक कर घटना को अंजाम देने वाले तीनो अपराधियों को पुलिस धर दबोची, साथ ही उनके निशानदेही पर
घटना में इस्तेमाल की गयी ग्लैमर मोटर साईकिल और घटना स्थल से लूटी गयी स्कूटी नम्बर जेएच01 ईएम1041,नगदी15 हजार सात सौ दस रुपया के अलावा कई आईडी भी बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक जिस मोटरसाईकिल को घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गयी मोटरसाईकिल को टाटा से चोरी की गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *