धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने सोनिया गांधी एवं कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पक्षपात पूर्ण रवैया और कांग्रेस के नेताओं के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के विरोध में मोदी सरकार का जोरदार विरोध प्रदर्शन किया

By | June 17, 2022

धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक पर अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा सम्मन जारी कर पूछताछ करने एवं कांग्रेस के नेताओं के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी द्वारा मोदी सरकार का जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।

WhatsApp Image 2022 06 17 at 4.56.56 PM


मौके पर जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ज्ञात हो कि देश को गुमराह करने के लिए आए दिन मुद्दों को भटकाने की राजनीति की माहिर मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गयी है इस बार उन्होंने एक ‘‘कायराना व डरपोक साजिश रची है। नेशनल हेराल्ड मामले में अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्षा,श्रीमती सोनिया गांधी व श्री राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ई डी) का उपयोग कर अपनी विफलताओं को छुपाने के साथ-साथ लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है,काँग्रेस पार्टी एक सजग राजनैतिक दल है,पार्टी कानून एवं संविधान सम्मान करती है इसलिए हम बदनीयती से की गयी इस कारवाई का विरोध करते हैं l
आगे श्री सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी और हमारे नेतृत्व का इरादा बड़ा स्पष्ट है। इरादा स्पष्ट रूप से यह सुनिश्चित करने का है कि नेशनल हेराल्ड,जो कांग्रेस पार्टी की विरासत का प्रतीक है, उसके मूल्य हमेशा जीवित रहें और हमारे आदर्शों और सिद्धांतों को व्यक्त करने में नेशनल हेराल्ड हमारी आवाज बना रहे।
आगे श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी की लोकप्रियता को देखकर केंद्र सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं एवं मोदी सरकार के विरुद्ध एवं इनकी विफलता पर जब भी विपक्ष के द्वारा आवाज उठाया जाता है,उनके द्वारा अपने तीन तोता में किसी एक तोता को उड़ा दिया जाता है एवं विरोधियों पर भय का माहौल पैदा करने का काम करती है पर इससे कांग्रेस पार्टी न डरी है न डरेगी,झुकी है न झुकेगी,यह सत्य की लड़ाई है। सत्य की हमेशा विजय हुई है और इस बार भी होगी। श्री राहुल गांधी और कांग्रेस नेतृत्व इस ‘अग्निपरीक्षा’ से और ओजस्वी होकर उभरेंगे।
मौके पर पूर्व मंत्री सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है,देश में उन्होंने ईडी,सीबीआई ओर इन्कम टैक्स का उपयोग कर अपनी विफलताओं को छुपाने की प्रयास कर रही है, मोदी सरकार की विफलता के कारण देश में गरीब,मजदूर,किसान,बेरोजगार युवा,महिलाएं एवं तमाम सभी वर्ग त्रस्त एवं परेशान हैं,मोदी सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के उद्देश्य से तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है,ऐसी विफल केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने की दरकार है।
मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो,कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा,मदन महतो,शमशेर आलम,मुख्तार खान,बीके सिंह,योगेंद्र सिंह योगी,मनोज यादव,अनवर शमीम, कुमार गौरव,गोपाल कृष्ण चौधरी,सीता राणा,डीके सिंह,जाहिर अंसारी,प्रीतम रवानी,संतोष राय,भगवान चोरसिया,लक्ष्मण तिवारी,अब्दुल करीम अंसारी,अक्षयवर प्रसाद, रवि चौबे,संजय जायसवाल,वीरेंद्र गुप्ता,दिलीप मिश्रा,पिंटू तुरी,वैभव सिन्हा,अवधेश पासवान,राहुल राज,जयप्रकाश चौहान,मधुसूदन मोदक,दुर्गा रवानी,संदीप कुमार,वीरेंद्र गुप्ता, प्रमोद चंद्रवंशी,संजय सिंह चौधरी,पप्पू कुमार तिवारी,प्रभाकर नोनिया, हरेन्दर शाही,पूर्णेन्दु सिंह,कृष्णा वर्मा,जावेद रजा,लालबाबु यादव,भोला सिंह,रितेश सिंह,आसिफ रजा,आशीष सिन्हा,शकुंतला श्रीवास्तव,शुभ्रवरण तिवारी विनोद शर्मा,रमेश राय,अब्दुल अजीज,मनोज घोष,मुकेश कुशवाहा,उत्तम मिश्रा,राजीव पांडे,भास्कर झा,विकास सिंह,मोहन चंद्र महतो,काजू कालिंदी,कुसमी देवी,रूबी खातून,रामजी चौहान,महेंद्र सहानी,विजय भूईया सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *