छात्रों की मस्तिष्क की उपज उसकी अपनी बौध्दिक सपदा है : गोयनका

By | December 18, 2021

सीआईटी में इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स एंड पेटेंट विषय पर एक्सपर्ट टॉक का आयोजन

रांची। सीआईटी में इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स एंड पेटेंट विषय पर एक दिवसीय एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। जिसमें कई विशेषज्ञों ने छात्रों को टिप्स दिए। बतौर एक्सपर्ट चार्टर अकाउंटेंट विनय गोयनका व प्रवीण गोपाल झा ने अपने संबोधित में कहा कि किसी के मस्तिष्क की उपजी कोई भी इनोवेटिव आइडिया उसकी अपनी बौध्दिक सपदा है। जिसका अधिकृत रूप से पंजीकरण उसका मौलिक अधिकार है। वक्ताओं ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को कॉपी राइट्स, पेटेंट आदि लेने की प्रक्रिया, इसके लाभ आदि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। छात्रों ने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा दिए गए टिप्स से बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। जिससे हमें पढ़ाई और आगे की तैयारियों में काफी लाभ होगा। उनका कहना है कि विशेषज्ञों के द्वारा बताए गए तथ्यों से हमारों मनोबल बढ़ाने का काम किया है। और अब हमलोग और अच्छा कर सकते है। इसके पूर्व प्राचार्य डॉ एन हरि बाबू व अतिथियों ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ, डॉ विजय शंकर सिंह, डॉ रणवीर कुमार, डॉ नैयर मुमताज, डॉ शालिनी सिंह, डॉ पी एन सिंह, प्रो अमित कुमार सिंह, प्रो श्वेता सोनाली ढाल, प्रो विनीत कुमार, प्रो पूजा शेट्टी, प्रो अमृता चटर्जी आदि शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट इंटरएक्टशन शेल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *