जंगल से भटक कर आया भालू ने मार्निंग वाक पर निकले 4 को किया घायल

By | August 9, 2022


घायल में 3 महिलाएं, रिहायशी इलाके में ही छुपा हुआ है भालू, क्षेत्र में दहशत

चाईबासा। जंगल से भटक कर एक भालू शहर के रिहायशी इलाके में घुस आया। सुबह 4 बजे धोबी तालाब और गांधी टोला में भटक कर घूम रहे हैं इस भालू ने चार लोगों को जख्मी कर दिया। इन सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। जख्मी महिलाओं में धोबी तालाब की मीना कुमारी, अमीना खातून तथा गांधी टोला के शांति देवी तथा अमादी लाल साव शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार जंगल से भटक कर यह भालू रात में ही आया था। इसी क्रम में आज अहले सुबह धोबी तालाब होते हुए आगे बढ़ने के क्रम में मार्निंग वाक में निकली महिला मीना कुमारी को फिर अमीना खातून को जख्मी कर दिया। गांधी टोला के क्षेत्र में जब वह घूम रहा था तब उसने अमादी लाल साव को देखा और उनको हमला कर जख्मी कर दिया। भालू ने हमला करने के बाद गांधी टोला में खाली पड़े जमीन जिसमें बहुत ज्यादा पेड़ पौधे लगे हुए उसमें घुस गया है। सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। दूसरी और वन विभाग के द्वारा यहां पर वनपालों को तैनात कर दिया गया है। एक वनपाल ने बताया कि लोगों को क्षेत्र में जाने से मना किया जा रहा है। जहां पर भालू अंदर में घुसा हुआ है। वन विभाग इस भालू को शाम तक किसी तरीके से यहां से निकालकर जंगल में छोड़ने का प्लान तैयार कर रहा है। वहीं शहर के अंदर भालू घुसने की सूचना आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। लोग जंगली भालू को देखने के लिए गांधी टोला की ओर जाने लगे। जिससे वहां भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *