रांची | राजद नेता तेजस्वी यादव रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे तेजस्वी यादव को राजद नेताओं ने स्वागत किया. तेजस्वी यादव एयरपोर्ट से निकलकर सीधे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत से मुलाकात करने के लिए सीएम हाउस पहुंचे. तेजस्वी के आगमन से पहले बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां ढोल,नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया.
बता दें कि बिहार के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार तेजस्वी यादव का यह झारखंड दौरा है. 12 फरवरी को रांची के हरमू स्थित कार्निवाल हॉल में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता मिलन समारोह में तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. राज्यभर से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस मौके पर तेजस्वी यादव पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबंधित करेंगे. इस बात की जानकारी झारखंड प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने दी.