डायट गेस्ट हाउस के कमरे में मिला शिक्षक का शव

By | December 28, 2021

ट्रेनिंग देने के लिए कल ही गढ़वा से रातू आये थे शिक्षक
रांची। रातू टीचर ट्रेनिंग सेंटर के कैंपस स्थित गेस्ट हाउस के कमरे से आलोक कुमार नामक एक शिक्षक का शव बरामद किया गया है। मृत शिक्षक गढ़वा हेसकर गांव के रहने वाले थे। और राजकीय कृत प्लस उच्च विद्यालय मेराल गढ़वा में पदस्थापित थे। आलोक प्रसाद कल ही रातू के डायट में ट्रेनिंग देने के लिए बुलाये गये थे। और गेस्ट हाउस के कमरा नम्बर एफ 13 में ठहरे थे। आज सुबह पांच बजे गेस्ट हाउस के स्टाफ ने उनके कमरे का दरवाजा खुला देख झांका तब देखा कि शिक्षक बेड पर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। इसकी जानकारी उसने गेस्ट हाउस के दूसरे लोगों को दी। उसके बाद देखते ही देखते आस पास कई लोग वहां पहुुंच गये,उसके बाद घटना की जानकारी दे कर स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर को बुलाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पहुंची रातू थाना की पुलिस मौके का जायजा लेने के बाद उनके परिजनों के पहुंचने की बात बोल कर कमरे में ताला लगा दिया। कुछ देर के बाद वहां मृतक की साली पहुंची जिसका रो रो कर बुरा हाल था। उसने बताया कि उसके जीजा आलोक प्रसाद को कोई बिमारी नहीं थी उन्होनें कभी कोई दवा नहीं खाया। उसके बावजूद उनका देहांत होना चिंता की बात है।
इधर जिस अंदाज में कमरे के बिस्तर में शव पड़ा देखा गया उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवत: कल ही उनके आने के बद ही हार्ट में दर्द उठा होगा जिससे वो बेड पर लेट गये और उसके बाद उनका हार्ट फेल हो गया। अगल बगल में किसी के नहीं होने की वजह से किसी को कुछ पता ही नहीं चला। मृतक शिक्षक ना तो कपड़ा चेंज कर सके और ना ही वो जूता ही उतार सके। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में लग गयी।
घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी आभाष कुमार ने बताया कि फिलहाल उनकी मौत की वहज की जानकारी नहीं मिल पायी है। उनके जिस्म में किसी तरह की चोट के निशान भी नहीं हैं। इस लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत का खुलासा हो पायेगा।
खबर लिखे जाने तक पुलिस गढ़वा से आये मृतक के परिजनों से जानकारी ले रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *