मांगों को लेकर रातभर टेंट में भूख हड़ताल पर बैठे रहे छात्र-छात्राएं

By | July 29, 2022

घाटशिला। इंटर प्रथम वर्ष के धोखाधड़ी के शिकार विद्यार्थी कॉलेज गेट के बाहर अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठ हुए है। भूख हड़ताल के पहले दिन गुरूवार की पूरी रात छात्र-छात्राएं, उनके परिजन व छात्र नेता टेंट स्थल पर ही जमे रहे। छात्र छात्राओं के सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन के स्तर से कोई खास इंतजाम नहीं किए थे। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य जांच भी अब तक नहीं हुई। भूख हड़ताल के 24 घंटे में ही कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी है। लेकिन कॉलेज व स्थानीय प्रशासन इस मामले में कोई ठोस पहल करता नहीं दिख रहा है। विद्यार्थियों के आंदोलन को कई राजनीतिक दल के नेताओं का समर्थन मिलता दिख रहा है। राजनीतिक दल के नेता भी आज धरना स्थल पर पहुंच कर विद्यार्थियों से मिले। विदित हो कि इंटर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ कॉलेज के अस्थायी कर्मी ने नामांकन के नाम पर फर्जीवाड़ा किया। इन विद्यार्थियों का फर्जी नामांकन करवा कर इन्हें फर्जी आईकार्ड व फर्जी कक्षाएं करवाई गई थी। जब परीक्षा देने एडमिट कार्ड लेने की बारी आई तो उनका एडमिट कार्ड नहीं पहुंचा। विद्यार्थियों को उनके फर्जी नामांकन की जानकारी हुई। ये सभी विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह गए। अस्थायी कर्मी के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत की गई। जिसके बाद कर्मी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। उसके पास मिले विद्यार्थियों के आॅरिजनल प्रमाण पत्र जांच प्रक्रिया के तहत पुलिस के पास जप्त है। अब बिना आॅरिजनल प्रमाण पत्र के ये विद्यार्थी इस सत्र में भी नामांकन नहीं ले पा रहे है। विद्यार्थियों की मांग है कि उनके आॅरिजनल प्रमाण पत्र को उपलब्ध कराकर कॉलेज में इस सत्र में उनका निशुल्क नामांकन किया जाए। जिस मुद्दे पर पिछले दिन 2 विधायकों की उपस्थिति में वार्ता हुई थी। वार्ता में दोनों विधायकों ने विद्यार्थियों के नामांकन की बात कहीं थी। लेकिन जब गुरुवार को विद्यार्थी नामांकन के लिए पहुंचे और उनका नामांकन नहीं हुआ तो विद्यार्थी भूख हड़ताल पर बैठ गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *