मणिपुर में फंसे झारखंड के छात्रों की आज होगी सुरक्षित वापसी

By | May 9, 2023

रांची:  मणिपुर में फंसे झारंखड के छात्रों को शहर वापसी की जा रही हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मणिपुर से झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद और रांची के 34 छात्रों की सुरक्षित वापसी की जा रही है. श्रम विभाग की ओर से संचालित राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष-कंट्रोल रूम में मणिपुर में फंसे कुल 34 छात्रों की सूची प्राप्त हुई हैं. ये सभी अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं हैं. 

बता दें, 34 में से 22 विद्यार्थियों का टिकट सोमवार (8 मई) को श्रम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के सहयोग से पुष्टि कर दी गई. ये सभी विद्यार्थी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और आईआईटी-टी मणिपुर में थे. बिहार के भी कई छात्र मणिपुर में हैं. दोनों राज्य के छात्रों को साथ में लाने की तैयारी चल रही है.

वहीं, झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया है कि मणिपुर में हिंसा के बाद कई क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया हैं. मणिपुर के नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी इंफाल में झारखंड के कई छात्र फंसे हुए हैं. उन्हें वापस लाने की अपील की गई हैं. जो विश्वविद्यालय में फंसे हुए हैं. कांग्रेस ने उन 10 छात्र-छात्राओं की सूची भी जारी की है, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *