चुनावी घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों को किए गए वायदा पूरा करे राज्य सरकार : अली

By | December 18, 2021


अंतर्राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आमया सरकार के खिलाफ जारी किया ब्लैक पत्र

रांची। अंतर्राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आज आमया संगठन द्वारा मौलाना आजाद कांफ्रेंस हॉल में सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर ब्लैक पत्र जारी किया गया। मौके पर अध्यक्ष एस अली ने कहा कि हम नया कुछ नही मांग रहे, बल्कि वो मांग रहे है जो भारत के संविधान, बिहार पुर्नगठन अधिनियम 2000, न्यायालय और जेएमएम-कांग्रेस-राजद दल महागठबंधन बनाकर 2019 विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों के साथ घोषणा पत्र में वादा किया था। वायदों को पूरा करना तो छोड़िये शैक्षणिक एवं प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति व पदास्थापन में भी उपेक्षा कि जा रही है। कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार से 11 सूत्री मांग की गई। मांगों को एक माह तक पूरी नही कि जाती है तो 17 जनवरी 2022 को आक्रोश सभा किया जाएगा।

ये है 11 सूत्री मांगे
मॉबलींचिग बिल-2021 के सेक्शन 8, सी में सुधार कर उम्र कैद को हटाकर फांसी का प्रवाधान करने। कल्याण विभाग के अधीनस्थ अल्पसंख्यक निर्देशालय बनाने। अल्पसंख्यक आयोग को न्यायिक अधिकार, अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम, राज्य 15 सूत्री कार्यांवयन समिति, वक्फ बोर्ड, हज समिति को संवैधानिक अधिकार देने। अल्पसंख्यक विकास की केन्द्रीय योजनाएं पीएमजीके, ईडमी, उस्ताद, हमारी धरोहर, एसपीकूयईएम, नई रौशनी, सीखो और कमाओ, नई सवेरा व अन्य योजना को पूर्णरूप से लागू करवाने। प्राइमरी उर्दू शिक्षक के रिक्त 3712 पदों को एनसीटीई 2018 के निदेर्शानुसार स्नातक टेट उत्तीर्ण से भरने। हाईकोर्ट के निदेर्शानुसार +2 स्कूलों में उर्दू शिक्षक के पद सृजित करने। उर्दू शिक्षक के आरक्षित एवं बैकलॉग पदों को पिछड़ा एवं समान्य वर्ग से भरने। उर्दू एकेडेमी का गठ़न करने। आलिम एवं फाजिल की परीक्षा रांची विश्वविद्यालय से कराने। सरकारी एवं नीजी बहालियों में आबादी के अनुरूप मुसलमानों को भागीदारी देने और धोती, साड़ी, लुंगी, कम्बल बनाने का काम बुनकरों को देने की मांग की गई है।

ये थे उपस्थित
इस मौके पर आमया संगठन के इस्मे आजम, मो फुरकान, जियाउद्दीन अंसारी, लतीफ आलम, नौशाद आलम, इकराम हुसैन, इमरान अंसारी, अरशद जिया, अब्दुल गफ्फार, अबरार अहमद, अफताब आलम, हारिश आलम, मोईज अहमद, जावेद अंसारी, मोदस्सीर अहरार, इकराम अंसारी, तहमीद अंसारी, आसिफ अंसारी, आसिफ रूहहुल्ला, सालेह सईद, मंजूर अंसारी, शामी अहमद, खालिद सैफुल्लाह, मो सईद, मो इकबाल, दानिश आय़ाज, सउद आलम आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *