फरार दाहू यादव के घर की कुर्की-जब्ती

By | May 7, 2023
Untitled 92

रांची |  झारखंड में 1000 करोड़ का अवैध खनन घोटाला के मामले में फरार चल रहे दाहू यादव के घर की कुर्की-जब्ती की गयी है. ईडी कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद आज रविवार को पुलिस की टीम ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की है. गौरतलब है कि पिछले महीने एक हजार करोड़ के खनन घोटाले में राजेश यादव उर्फ दाहू यादव व सुनील यादव के खिलाफ ईडी कोर्ट ने कुर्की-जब्ती वारंट निर्गत किया था.

कई बार समन किये जाने के बाद भी दाहू यादव और सुनील यादव ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए. साहिबगंज जिले में एक बाहुबली के रूप में पहचान रखने वाला दाहू यादव आखिरी बार 18 जुलाई 2022 को ईडी के समक्ष पेश हुआ था. उसने, रांची स्थित ईडी कार्यालय में हाजिरी लगाई थी. पेशी के बाद वह मां की बीमारी का हवाला देकर साहिबगंज लौट गया था. इसके बाद से अब तक वो ईडी के रडार से बाहर है. ईडी ने धीरे-धीरे जांच का दायरा बढ़ाया और दाहू यादव के परिवार के सदस्यों एवं रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया.कई बार इश्तेहार भी चस्पां किये गये हैं.

बता दें कि 8 जुलाई 2022 को ईडी ने पहली बार अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा और दाहू यादव सहित उसके करीबियों के कम से कम 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने साहिबगंज, राजमहल, बरहड़वा, मिर्जाचौकी, बरहेट और उधवा में छापा मारा था. छापेमारी के दौरान पंकज मिश्रा के आवास से 5 करोड़ 34 लाख रुपये की नकदी मिली थी. 27 अलग-अलग बैंक खातों में 11 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जमा होने की जानकारी मिली थी, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया था. ईडी ने 30 करोड़ रुपये की कीमत वाला मालवाहक जहाज भी जब्त किया था. जिसका संचालन पंकज मिश्रा और दाहू यादव किया करते थे. 20 जुलाई को पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन दाहू अभी भी पकड़ से बाहर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *