Home » सीमा हैदर को ATS ने फिर हिरासत में लिया, पाक आर्मी से रिश्ते को लेकर होगी पूछताछ

सीमा हैदर को ATS ने फिर हिरासत में लिया, पाक आर्मी से रिश्ते को लेकर होगी पूछताछ

by Gandiv Live
0 comment

पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर से यूपी ATS फिर पूछताछ करेगी. मंगलवार, 18 जुलाई को सुबह-सुबह ATS की एक टीम ग्रेटर नोएडा में सीमा के पति सचिन मीणा के घर पहुंची और उन्हें अपने साथ ले गई. फिलहाल, सचिन मीणा और उनके पिता ATS की हिरासत में है. बताया जा रहा है कि अब दोनों पति-पत्नी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी. ATS के अधिकारी ये पता लगाना चाहते हैं कि सीमा हैदर के भारत आने की असली वजह क्या है? वो सचिन से प्यार होने के चलते ही यहां आई है या इसके पीछे कोई और वजह भी है? कहीं इसके पीछे पाकिस्तान आर्मी की कोई साजिश तो नहीं है.

इससे पहले यूपी ATS ने सोमवार, 17 जुलाई को सीमा, सचिन और उनके पिता से लगभग 8 घंटे तक पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद ATS सीमा को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा लेकर गई. सीमा अपने पति सचिन के साथ रबूपुरा में ही रह रही हैं. वहीं सचिन और उनके पिता को एटीएस किसी ‘अज्ञात जगह’ पर लेकर गई.

ATS ने सीमा हैदर से क्या-क्या पूछा?

आजतक से जुड़े भूपेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के इनपुट के बाद ATS टीम 17 जुलाई को सचिन मीणा के घर पहुंची थी. इसके बाद ATS टीम सभी को नोएडा सेक्टर-94 के कमांड कंट्रोल सेंटर लेकर पहुंची. रिपोर्ट के मुताबिक यहां ATS ने इन लोगों से कई अहम सवालों को लेकर पूछताछ की. मसलन,

– क्या सीमा का भाई वाकई पाकिस्तानी सेना में है.
– क्या सीमा सिर्फ सचिन के प्यार के लिए ही भारत आई थीं या कोई और कारण है.

रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा ने ATS से बार-बार एक ही बात कहा कि वो सचिन से सच्चा प्यार करती हैं, इसलिए वो भारत आई हैं. सीमा से ATS की टीम ने और भी कई सवाल पूछे-

– सीमा के परिवार और जन्म स्थान के बारे में जानकारी
– पाकिस्तानी सिम को तोड़ना
– सीमा के 6 पासपोर्ट और पाकिस्तान आईडी कार्ड में जन्म तिथि 2002 क्यों?

सचिन और सीमा ने क्या जवाब दिया?

ATS से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अभी तक सीमा ने सिर्फ PUBG के जरिए सचिन से प्यार होने के बारे में बताया है. ATS सचिन और सीमा के बयानों को मैच कर रहा है. इसके अलावा सचिन के पिता से भी पुलिस कुछ सवालों के बारे में पूछताछ कर रही है. जैसे, सचिन ने सीमा के बारे में कब बताया और उनकी सीमा से पहली मुलाकात कब हुई.

सीमा को नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आने के कारण पुलिस ने 4 जुलाई को गिरफ्तार किया था. फिलहाल, सीमा हैदर को कोर्ट से सशर्त जमानत मिली हुई है.

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live