सिक्यूरिटी गार्ड के बेटे ने सेल्फ स्टडी से जेईई आईआईटी में पायी सफलता

By | September 21, 2022


पहले ही प्रयास में कठिन अ•िाषेक कुमार ने लाया 93.7 फीसदी अंक

धनबाद। आईसीआईसीआई बैंक सिटी सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड का कार्य करने वाले हरिजन टोला निवासी नंदकिशोर दास के बेटे अभिषेक कुमार ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम ( जेईई) में सफलता प्राप्त की है। पहले ही प्रयास में अभिषेक कुमार ने 93.7 फीसदी अंकों के साथ एससी कैटेगरी में 169वां रैंक लाकर माता-पिता और शहर का नाम रोशन किया है। तीन भाई बहनों में अभिषेक सबसे बडा है। अभिषेक को पैर में चोट के आॅपरेशन के लिए सीएमसी वेल्लोर जाना पड़ा। दो साल का ड्रॉप भी लेना पड़ा। बावजूद कठिन संघर्ष करते हुए आईआईटी क्रैक किया। इस कठिन सफर में परिवार ने भी उसकी भरपूर मदद की। वनस्थली विद्यापीठ, धावाचिता से पढ़ाई कर दसवीं बोर्ड में 84 फीसदी और शहीद शक्ति नाथ महतो स्कूल से 12वीं में 71 फीसदी अंक प्राप्त किया। गार्ड की नौकरी नि•ााते हुए पिता नंदकिशोर दास ने उसका आत्मविश्वास बढ़ाया। उनकी भी नौकरी स्थायी नहीं है. हालांकि पुत्र पढ़ाई में लगा रहा और उसका नतीजा भी बेहतर रहा। अभिषेक ने बताया कि इंजीनियरिंग का कॉन्सेप्ट उसे रोमांचित करता है। इसलिए आईआईटी-मुंबई में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का फैसला किया और दाखिले के लिए चयनित भी हो गए। उन्होंने अपने इस इरादे से माता-पिता को भीअवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *