राजू श्रीवास्तव उभरते कॉमेडियंस को प्लेटफॉर्म देना चाहते थे, ओटीटी को करना चाहते थे एक्सप्लोर

By | September 22, 2022

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है। राजू ने हार्ट अटैक आने से पहले एक सपना देखा था, जिसे पूरा करने से पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। राजू के करीबी ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि वो ott प्लेटफॉर्म पर अपना स्टैंड अप कॉमेडी शो लाने की तैयारी कर रहे थे। अगर ये शो लॉन्च हो पाता तो वो इस शो के प्रोड्यूसर होते।
उभरते को प्लेटफार्म देना चाहते थे राजू
राजू के करीबी ने आगे कहा, वो चाहते थे कि उनका ये शो किसी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो। वो इस शो की प्लानिंग इसलिए कर रहे थे कि देश•ार के उभरते कॉमेडियंस को उनके जरिए एक प्लेटफॉर्म मिल सके। वो फिल्में और लंबे समय तक आउटडोर शेड्यूल के पक्ष में नहीं थे। उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर अपने इस शो की प्लानिंग को लेकर दोस्तों के साथ डिस्कशन भी किया था। वो अपने प्लान पर आगे बढ़ पाते, उससे पहले ही 10 अगस्त को उन्हें हार्ट अटैक आ गया।
कपिल-सुनील ने शेयर की इमोशनल पोस्ट
राजू के यूं चले जाने से पूरा देश शोक में डूब गया है। इंडस्ट्री के कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर राजू के निधन पर शोक व्यक्त किया है। जहां कपिल ने राजू के साथ फोटो शेयर कर लिखा, ह्यआज पहली बार आपने रुलाया है, राजू भाई काश एक मुलाकात और हो जाती। ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें। आप बहुत याद आएंगे। अलविदा..ओम शांति। वहीं सुनील ग्रोवर ने राजू की फोटो शेयर कर लिखा, राजू श्रीवास्तव जी भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। उन्होंने पूरे देश को खूब हंसाया। ये बहुत ही दुख की बात है कि वो बहुत जल्दी हमें छोड़कर चले गए। मेरी संवेदना आपके पूरे परिवार के साथ हैं।

raju 12 1663818793


दिल्ली में हुआ अंतिम संस्कार
राजू को 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज करते हुए हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद से ही वो दिल्ली एम्स में 42 दिनों से एडमिट थे। इलाज के दौरान उनकी हालत स्थिर हुई, लेकिन कल अचानक उनकी हालत फिर बिगड़ गई थी। राजू के पार्थिव शरीर को कल द्वारका के पास दशरथपुरी ले जाया गया था। उनका अंतिम संस्कार आज दिल्ली के निगमबोध घाट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *