Home » कार के बोनट पर महिला को घसीटते ले गई पुलिस

कार के बोनट पर महिला को घसीटते ले गई पुलिस

by Gandiv Live
0 comment

मामला पुलिस की कार्रवाई से जुड़ा है. महिला को एक आरोपी की मां बताया जा रहा है.

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिखाई दे रहा है कि कार के बोनट पर एक महिला लटकी हुई है और कार उसे घसीटते हुए ले जा रही है. मामला पुलिस की कार्रवाई से जुड़ा है. महिला को एक आरोपी की मां बताया जा रहा है. दरअसल, पुलिस को नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर पर स्मैक तस्करों की सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की विशेष टीम तीन जुलाई की शाम करीब 4 बजे उन्हें पकड़ने गई थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से 27 ग्राम स्मैक जब्त की गई है.

कार रोकने के बजाय थाने ले गई पुलिस

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी सोनू कहार और राधेश्याम कहार नरसिंहपुर के गोटेगांव इलाके में रहते हैं. यहां के नया बाजार से पुलिस आरोपियों को पकड़कर थाने ले जा रही थी. कार थाने के पास ही फुहारा चौक पहुंची थी. यहां सोनू की मां मोहिनी फल और फूलों की दुकान लगाती हैं. सोनू ने उन्हें देखते ही आवाज़ लगा दी.

पुलिस निजी वाहन से उसे ले जा रही थी. इसके चलते मोहिनी को लगा कि कोई सोनू को जबरन ले जा रहा है. उसने आवाज़ देकर कार रोकने की कोशिश की. लेकिन कार नहीं रुकी तो वो कार के सामने आ गई और बोनट पर झूल गई. पुलिस कार रोकने के बजाय चलाती रही. और थाने पहुंच कर ही रोका. इस दौरान मोहिनी कार पर लटकी रही.

पुलिसवाले हुए सस्पेंड

कार में SI अनिल अजमेरिया, संजय सूर्यवंशी और आरक्षक नीरज डेहरिया मौजूद थे. घटना का वीडियो सामने आने के बाद तीनों को निलंबित कर दिया गया है. नरसिंहपुर जिला कांग्रेस ने 4 जुलाई को इस मामले पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

नरसिंहपुर के एसपी अमित सिंह ने कहा कि महिला आरोपियों को छुड़ाने के लिए भीड़ लेकर पहुंच गई थी. हालांकि, पुलिसकर्मियों को ऐसा नहीं करना चाहिए था. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए हमने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच चल रही है.

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live