बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग मामले में पुलिस ने सेना के एक जवान को किया गिरफ्तार

By | April 17, 2023
Bathinda Military Station Firing

 पंजाब | बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग मामले में पुलिस ने सेना के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इसने ही 80 मीडियम रेजिमेंट के 4 जवानों की गोली मारकर हत्या की थी. हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन पुलिस जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा कर सकती है.

बता दें कि बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन के मेस में 12 अप्रैल को जवानों के आपसी विवाद गोलीबारी हुई थी. इस गोलीबारी में सेना के चार जवान की मौत हो गयी थी. सागर ,कमलेश ,संतोष और योगेश सभी जवान 80 मीडियम रेजिमेंट के थे. अंधेरे का फायदा उठाकर शूटर फायरिंग करके वहां से भाग गया था. इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी थीं और फायरिंग करने वाली की तालाश कर रही थी.

पंजाब पुलिस ने पहले से साफ कर दिया था कि यह आतंकी हमला नहीं है. यह गोलीबारी जवानों के आपसी विवाद गोलीबारी हुई थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मिलिट्री स्टेशन के गार्डरूम से दो दिन पहले ही इंसास राइफल के साथ-साथ 28 कारतूस गायब हुए थे. अंदाजा लगाया जा रहा था कि उसी राइफल से इस घटना को अंजाम दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *