मांडर से चोरी हुई पिकअप 48 घंटे में बरामद

By | September 25, 2022


तपकारा के बड़ाईक जंगल से किया गया बरामद
सरगना सहित गाड़ी खपाने वाला कबाड़ी गिरफ्तार

रांची। मांडर थाना पुलिस ने ढौठाटोली से 22 सितंबर की रात चोरी हुई महमूद अंसारी की पिकअप वैन को 48 घंटे में तपकारा के बड़ाईक टोली जंगल से बरामद कर लिया,पुलिस ने वैन चोरी करने वाले गिरोह के सरगना मांडर मेराल निवासी आबिद अंसारी के अलावा अब्दुल बारीक,और रातू परहेपाट निवासी अताउल्लाह अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकी गिरोह में शमिल नरकोपी के पिपरटोली निवासी शमशुल अंसारी के अलावा चोरी की गाड़ियों को खपाने वाले तपकरा बड़ाईक टोली निवासी कबाड़ी चुन्नू खान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों में छापामारी कर रही है।
मालूम हो कि वैन का चालक महताब अंसारी काम खत्म होने के बाद रोज की तरह 22 सितंबर की रात को भी अपने मालिक महमूद अंसारी के आंगन में गाड़ी लगा कर अपने घर चला गया था,रात नौ बजे तक महमूद अंसारी का परिवार भी खाना खा कर सो गया था,23 सितंबर की सुबह 4.30बजे महमूद की मां नमाज पढ़ने उठी तो आंगन में गाड़ी नहीं देखा,उसके बाद उन्होंने अपने बेटों को जगाया,घर के सभी लोग उठ कर इधर उधर पूछताछ किया,लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। बाद में महमूद अंसारी ने मांंडर थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया। इधर पुलिस को जानकारी होने के बाद थाना प्रभारी विनय यादव की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी का पता लगाने लगी उसी दौरान कल 24 सितंबर को श्री यादव ने संदेह के आधार पर मांडर क्षेत्र से कुछ लोगोें को पूछताछ के लिए थाना ले गयी उसके बाद मामले का खुलासा हो गया। पुलिस गिरफ्त में आये चोरों के बयान पर टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए तपकारा के जंगल में छिपा कर रखे गये वैन को बरामद कर लिया।
जानकारी के मुताबिक उक्त वैन को चुन्नू खान कबाड़ी के द्वारा काटने की तैयारी चल रही थी। लेकिन समय पर पुलिस को भनक लग गयी जिससे गाड़ी कटने से बच गई। मालूम हो कि चुन्नू खान का तपकारा में कबाड़ी की दुकान व गोदाम है,जहां वह चोरी की गाड़ियों को ले कर क टिंग करने के बाद कोलकाता में बिक्री करने का काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *