दहिबाड़ी एरिया 12 में भूमिगत आग पर चलने को मजबूर लोग,बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है

By | April 21, 2022

दहिबाड़ी एरिया 12 में भूमिगत आग लगी हुई है जिस कारण वहां पर रहने वाले लोगों का जीना दुर्भर हो चुका है कितने लोग मौत के भय से दूसरे जगह जा चुके है और कुछ परिवार मौत के साये में जीने को मजबूर हैं।

DH1

भूमिगत लगी आग का प्रकोप इतना ज्यादा है कि आसपास के घरों में भयंकर रूप से दरारें पड़ गयी है सड़के फट गई है जो दरारें पड़ गयी है उसमें से भयकंर रूप में गैस रिसाव हो रहा है स्थिति इतनी भयावह है कि आसपास का क्षेत्र और सड़क कभी भी जमीन दौज हो सकता है

DH4

लेकिन देखने वाला कोई नही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर जो भूमिगत आग लगी हुई है इस कारण कभी भी भीषण घटना घट सकती है इसी रास्ते से छोटे छोटे बच्चे भी स्कूल और कोचिंग क्लास के लिए भी जाते है

DH

लेकिन प्रबंधन और प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही है भूमिगत आग के कारण

DH3

मुगमा -दहिबाड़ी का मुख्य सड़क मार्ग पर बुरी तरीके से दरारें पड़ गयी है जिन दरारों से बुरी तरीके से गैस रिसाव हो रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *