Home » पेड़ से अपने आप टपक रहा पानी ,लोग मान रहे दैवीय चमत्कार

पेड़ से अपने आप टपक रहा पानी ,लोग मान रहे दैवीय चमत्कार

by Gandiv Live
0 comment

(हजारीबाग) जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर सिलवार गांव स्थित जगन्नाथ धाम मंदिर के निकट अवस्थित एक अकवन का पेड़ इन दिनों आस्था, श्रद्धा और आश्चर्य का केन्द्र बना हुआ है । दरअसल हजारीबाग के सिलवार स्थित जगन्नाथ धाम के निकट अवस्थित अकवन के पेड़ से पिछले पांच छः दिनों से लगातार पानी टपक रहा है । स्थानीय लोग इसे भगवान का चमत्कार मानकर इस पेड़ की पूजा पाठ मे जुट गये हैं । स्थानीय लोगो का कहना है कि वर्षो से यह पेड़ यहां पर है लेकिन पहले ऐसा कभी नहीं हुआ अचानक से पांच छः दिन पहले से पेड़ से पानी टपकने लगा , पेड़ से टपक रहे पानी को लोग प्रसाद समझकर श्रद्धापूर्वक ओर कई बीमारी का इलाजरत दावा समझ कर भी ग्रहण कर रहे हैं । ओर ये खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी । यंहा पर लोग दूरदराज से भी अब दर्शन के लिए पहुंचने लगे है । यह कोई चमत्कार है या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण है यह तो जांच का विषय है । हमलोगों ने इस विषय पर जब इंटरनेट पर पर सर्च किया तो पता चला कि सभी पेड़ों में दो प्रकार के टिशु होते हैं। एक फलोइम, जोकि पेड़ के सभी भागों में संतुलित भोजन पहुंचाता है और दूसरा टिशू होता है जाइलम । जोकि पेड़ की जड़ों में से पानी को बाकी हिस्से में पहुंचाता है । यदि जाइलम टिशू में कोई खराबी हो जाती है तो यह टिशू धरती में से अधिक मात्रा में पानी खींचने लग जाता है। इससे उस पेड़ के तने के फटने से कोई गड्ढा सा बन जाता है जहां से यह पानी रूपी द्रव्य निकलने लगता है और लोग इस चमत्कार समझने लगते हैं । पूरी जानकारी लिए बिना ऐसे द्रव्य का सेवन नहीं करना चाहिए अन्यथा यह नुकसान भी कर सकता है । लेकिन फिलहाल लोग इसे ईश्वरीय चमत्कार मान वहां पूजा पाठ प्रारंभ कर दिये हैं।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live