कराईकेला में कई जगहों पर नक्सली पोस्टर से क्षेत्र में दहशत, पुलिस अलर्ट

By | September 23, 2022

चाईबासा। कराईकेला थाना क्षेत्र में आज सुबह कई स्थानों पर नक्सली पोस्टर देखी गई। जिससे ग्रामीणों में दहशत है। पोस्टर में 21 से 27 सितंबर तक संगठन का 18वां वर्षगांठ पूरे क्रांतिकारी जोश व हर्षोल्लास के साथ मनाए और सफल करने की बात कही गई है। नक्सलियों के पोस्टर पर 44 लेबर कानूनों को पूंजीपतियों के हित में और मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड़ में बदलने के विरोध में मजदूर, किसान एकताबध्द आंदोलन करने की बात कही गई है। इसी तरह अन्य पोस्टर भी है, जिसमें विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे हुए हैं। नक्सलियों ने कराईकेला थाना नकटी, पोंगरा नक्सल प्रभावित गांव में पोस्टर और बैनर लगाया गया है। नक्सलियों की इस सक्रियता को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट हो गई है। नक्सलियों द्वारा पोस्टरबाजी करने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी पोस्टर को जब्त कर लिया है। माओवादियों के स्थापना दिवस पर किए पोस्टरबाजी में लिखा गया है कि संगठन के 18 वें वर्षगांठ को उत्साह के साथ पालन करें। ज्ञात हो कि 21 सितंबर 2004 को नक्सली संगठन सीपीआइएमएल, पीपुल्स वार ग्रुप एवं एमसीसीआई का विलय हुआ था। तब तीनों संगठन ने मिलाकर भाकपा माओवादी नामक नक्सली संगठन की स्थापना की गई थी। तब से उस संगठन का स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष 21 से 27 सितंबर तक सप्ताह भर मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *