Home » पहाड़पुर स्टेशन के पास दो कोच पटरी से उतरी, ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित

पहाड़पुर स्टेशन के पास दो कोच पटरी से उतरी, ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित

by Gandiv Live
0 comment

कोडरमा। आज सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया। धनबाद गोमो रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन के समीप खाली यात्री ट्रेन की 2 कोच आज सुबह बेपटरी हो गई। जिससे अप और डाउन पर ट्रेनों का परिचालन काफी देर प्रभावित रहा। हालांकि घंटो इंताजार के बाद अपलाइन और डाउनलाइन दोनों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार एक खाली यात्री ट्रेन आज सुबह डाउन लुप लाइन से खुलकर गोमो की ओर आ रही थी। लेकिन ट्रेन स्टेशन से चंद कदम आगे बढ़ने के बाद पूर्वी केबिन के निकट इंजन से पांचवी तथा छठी कोच बे पटरी हो गई। ट्रेन के चालक दल ने घटना की आभास होते ही तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दी. जिससे रेल पटरी तथा कंक्रीट स्लीपर ज्यादा नुकसान होने से बच गया। बताया जाता है कि घटना सुबह 4:35 का बजे की है. बेपटरी हुआ कोच का कुछ भाग अप लाइन की ओर आ गया। जिससे अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया। घटना की सूचना पाते ही धनबाद कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया। विभागीय निर्देश पर गोमो से दुर्घटना राहत यान को घटनास्थल पर भेजा दिया गया है। पहाड़पुर के स्टेशन प्रबंधक आरपीएफ तथा पीडब्ल्यूआइ विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे रहे। भले ही ये हादसा टल गया हो लेकिन यात्रियों को इस वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इस वजह से कई यात्री इधर उधर भटकते नजर आ रहे हैं। कोडरमा स्टेशन पर हावड़ा मुंबई रेल भी रूक गयी है।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live