सर्चिंग के दौरान IED विस्फोट में एक जवान घायल 

By | January 20, 2023
jawan 1

चाईबासा के तुम्बाहाका जंगल में IED की चपेट में आये जवान, सर्चिंग के लिए निकली थी जवानों की टीम

चाईबासा के तुम्बाहाका झारखंड के नक्सल प्रभावित चाईबासा जिले के टोंटो थाना क्षेत्र स्थित तुम्बाहाका जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में एक जवान घायल हो गया. बेहतर इलाज के लिए उसे एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया. बीते 11 जनवरी को छः जवान आईईडी की चपेट में आये थे, वही 12 जनवरी को इसी इलाके में तीन जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गये थे.

बता दें कि इलाके में भ्रमणशील एक करोड़ के इनामी पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा उर्फ भाष्कर व एक करोड़ रुपये के इनामी केन्द्रीय कमेटी सदस्य पतिराम माझी उर्फ अनल, 15 लाख रुपये के इनामी मेहनत उर्फ मोछू समेत अन्य नक्सलियों को पकड़ने के लिए सीआरपीएफ, कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस के जवान लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रही है. कोल्हान व पोड़ाहाट इलाके के ट्राईजंक्शन को अपना निशाना बनाते हुए संयुक्त टीम छापामारी अभियान चला रही है. पुलिस को इस इलाके में फंसाने के लिए नक्सलियों ने जगह-जगह सीरिज में लैंड माइन लगा रखे हैं. सुरक्षाबल पूरे एहतियात के साथ आपरेशन चला रही है. इसमें सफलताएं भी मिल रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *