अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारियों ने किराया नहीं देने पर अंजुमन प्लाजा की दुकानों पर जड़ा ताला

By | April 10, 2023
b6b35d77 a994 481c 9c08 c604db7b0c9e
8413ab79 debb 404d b0ba 8f6e4772e6fb


रांची | मेन रोड अंजुमन प्लाजा नीचे मार्केट को सोमवार को ताला बंद किया गया। अंजुमन इस्लामिया ने किराएदारों द्वारा बकाया किराया का भुगतान नहीं किए जाने की वजह से यह फैसला लिया गया है।
अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं होता है, तब तक अंजुमन प्लाजा मार्केट को बंद रखा जाएगा। यह मार्केट अंजुमन इस्लामिया की संपत्ति है। अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष मोख्तार अंसारी ने बताया कि कई वर्षों से अंजुमन प्लाजा मार्केट के ग्राउंड फ्लोर के दुकानदार किराए का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इन दुकानदारों पर 25 लाख रुपए से अधिक किराया बकाया है, जिसकी वसूली के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
वहीं अंजुमन इस्लामिया के सचिव डॉ तारिक हुसैन ने कहा कि अंजुमन मार्केट के नीचे के दुकानदारों के किराया नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर हमलोग ने यह निर्णय लिया है कि जबतक दुकानदार (तीस प्रतिशत) पैसा नहीं मिल जाता है तबतक अंजुमन प्लाजा की नीचे ग्राउंड की दुकान को अनिश्चितकालीन दुकान बंद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राउंड की दुकानदारों का चार लाख से लेकर पांच लाख तक का किराया बाकी है जो यह दुकानदार लोग गोलबंद होकर अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारियों का विरोध भी कर रहें हैं।

आमला के मेंबर मो.शाहिद ने बताया कि यहां पर कई ऐसी दुकानदार हैं जो खुद दुकान किराया में लेकर दुसरों को भाड़ा में देकर रखा है, वहीं वह शक्स पंद्रह से बीस हजार रुपये वसूली की जाती हैं, और मात्र अंजुमन इस्लामिया को मात्र एक हजार से लेकर पंद्रह सव देतीं है जिसके बाद भी कई लाख रुपये बाकि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *