By | February 21, 2022

केंद्रीय सरकार की टीम ने ग्रामीण विकास कार्यो का किया निरीक्षण

रांची। केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक उच्च स्तरीय (कॉमन रिव्यू मिशन) टीम इन दिनों झारखंड दौरे पर है। टीम के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित सभी प्रकार की योजनाओं का निरीक्षण कर रहे है। टीम के सदस्यों के द्वारा लातेहार, रामगढ़, खूंटी, हजारीबाग, लोहरदगा, बोकारो और गुमला जिला में ग्रामीण विकास विभाग के सभी योजनाओं का निरीक्षण करना है। दौरे के बाद टीम अपनी रिपोर्ट ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार को सौंपेगा। राज्य में चल रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्यवन को कई तरह की अनियमितता का मामला सामने आने के बाद केंद्रीय टीम का झारखंड दौरा काफी अहम माना जा रहा है। केंद्रीय टीम ने झारखंड में मनरेगा, पीएम आवास योजना ग्रामीण, श्यामा प्रसाद रूर्बन मिशन योजना, एनआरएलएम, पीएमजीएसवाई सहित अन्य सभी ग्रामीण विकास की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे है। केंद्र की सीआरएम टीम कल 22 फरवरी तक राज्य के आठ जिलों का दौरा पूरा कल लेगी। केंद्रीय टीम का नेतृत्व तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव डॉ राजीव रंजन कर रहे हैं। टीम में नाबार्ड के पूर्व जीएम धरनीधर मिश्रा, रिटायर प्रोफेसर सेंटर फॉर रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर एनआईआरडी एंड पीआर हैदराबाद पोलंकी शिवाराम व एसोसिएट प्रोफेसर हेमंता कुमार उन्मति शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *